Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Vs Airtel Vs Vodafone: 8 रुपये से 49 रुपये में ये 11 प्लान्स आएंगे आपको पसंद

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 10:21 AM (IST)

    रिलायंस जियो, वोडाफोन और भारतीय एयरटेल इन 11 लोकप्रिय प्लान्स की कीमत 50 रुपये से भी कम है।

    Jio Vs Airtel Vs Vodafone: 8 रुपये से 49 रुपये में ये 11 प्लान्स आएंगे आपको पसंद

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको रिलायंस जियो, वोडाफोन और भारतीय एयरटेल के 11 लोकप्रिय प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स की कीमत 50 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद का प्लान खुद चुन सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो प्लान

    जियो 49 रुपये प्लान: 49 रुपये प्लान में यूजर्स को हर रोज 1जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। 1जीबी की सीमा पार करने पर आपको 64 केबी प्रति सेकेंड्स की दर से डाटा स्पीड मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल करने को मिलते हैं। इसके अलावा 50 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान को इस साल 26 जनवरी को शुरू किया गया था। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह प्लान केवर जियोफोन यूजर्स के लिए है।

    जियो 19 रुपये प्लान: जियो के 19 रुपये के रिचार्ज पर आपको 0.15जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 20 एसएमएस करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक दिन की है। इसके अलावा आपको इस प्लान में जियो एप का फ्री एक्सेस मिलता है।

    वोडाफोन प्लान

    वोडाफोन 47 रुपये प्लान: 47 रुपये प्लान में यूजर्स को 500 एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में 125 मिनट फ्री लोकल,एसटीडी और रोमिंग कॉल करने को मिलते हैं। इसके साथ ही 50 फ्री एसएमएस करने को भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    वोडाफोन 21 रुपये प्लान: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक घंटे की है।

    वोडाफोन 11 रुपये प्लान: वोडाफोन के 11 रुपये के रिचार्ज पर आपको 60एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल एक दिन की है।

    एयरटेल प्लान

    एयरटेल 47 रुपये प्लान: एयरटेल के 47 रुपये प्लान में यूजर्स को 500एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में 125 मिनट फ्री लोकल,एसटीडी और रोमिंग कॉल करने को मिलते हैं। इसके साथ ही 50 फ्री एसएमएस करने को भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    एयरटेल 40 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको 35 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

    एयरटेल 29 रुपये प्लान: एयरटेल के 29 रुपये के रिचार्ज पर आपको 150एमबी 3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    एयरटेल 24 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको 200एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

    एयरटेल 23 रुपये प्लान: 23 रुपये के रिचार्ज पर आपको 200एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा आपको रोज 100 एसएमएस करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिनों की है।

    एयरटेल 18 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको 100एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी केवल 2 दिनों की है।

    एयरटेल 9 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको 100एमबी डाटा और 100 एसएमएस करने को मिलते हैं। यह प्लान केवल एक दिन के लिए वैलिडट है।

    एयरटेल 8 रुपये प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसमें आपको लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 35 पैसे प्रति मिनट देने होंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Google Maps पर अब सालों पुरानी किसी भी यात्रा की मिलेगी पूरी जानकारी

    बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इन 6 बातों के बारे में जरूर बताएं

    फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप