Move to Jagran APP

Honor 10 Note Vs Huawei Nova 3 Vs ZenFone 5Z: सुर्खियों में छाए इन 3 स्मार्टफोन में कौन है नंबर 1

Honor 10 Note चीन में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने फोन को तीन वैरियंट में पेश किया है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 02 Aug 2018 04:19 PM (IST)Updated: Mon, 06 Aug 2018 01:15 PM (IST)
Honor 10 Note Vs Huawei Nova 3 Vs ZenFone 5Z: सुर्खियों में छाए इन 3 स्मार्टफोन में कौन है नंबर 1
Honor 10 Note Vs Huawei Nova 3 Vs ZenFone 5Z: सुर्खियों में छाए इन 3 स्मार्टफोन में कौन है नंबर 1

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Honor 10 Note चीन में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने फोन को तीन वैरियंट में पेश किया है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। Honor 10 Note के लॉन्च के बाद इसकी तुलना Huawei Nova 3 और ZenFone 5Z से की जा रही है। हम आपको इन तीन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

prime article banner

कीमत

Huawei Nova 3 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। फोन 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Asus ZenFone 5Z के 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं बात करें इसके प्रीमियम वर्जन की तो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है।

Honor 10 Note के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,100 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 32,100 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन यानी करीब 36,100 रुपये है। यहां ध्यान देना जरुरी है कि फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।

डिस्प्ले

Honor 10 Note में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2220 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है।

Huawei Nova 3 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

Asus ZenFone 5Z में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2246 x 1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

परफॉर्मेंस

Honor 10 Note ऑक्टा कोर हाइ सिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 6/128 और 8/128 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

Huawei Nova 3, 1.8GHz ऑक्टा कोर हाई सिलिकॉन किरीन 970 एसओसी प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 और EMUI 8.2 दोनों को स्पोर्ट करता है।

Asus ZenFone 5Z में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का चिपसेट लगा है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन के बेस वैरियंट में 6 जीबी की रैम दी गई है। जबकि इसके प्रिमियम वर्जन में 8 जीबी की रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो आपको 64, 128 और 256 जीबी के तीन वैरियंट मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

Honor 10 Note में फोटोग्राफी के लिए 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Huawei Nova 3 में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे मे आपको पीडीएएफ, एचडीआर और पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलते हैं। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

Asus ZenFone 5Z के बैक में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर लगा है। वहीं सेकेंडरी कैमरे में 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर दिया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के तीनों ही कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्यूटी मोड और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी

Huawei Nova 3 में 3750 एमएएच की बैटरी लगी है। जबकि Honor 10 Note में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं Asus ZenFone 5Z में 3300 एमएएच की बैटरी लगी है।

यह भी पढ़ें:

Google Maps पर अब सालों पुरानी किसी भी यात्रा की मिलेगी पूरी जानकारी

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इन 6 बातों के बारे में जरूर बताएं

फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.