Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 इंच के इन 4 Smart LED TV में स्टेडियम जैसा मिलता है अनुभव

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 23 Sep 2018 09:28 AM (IST)

    इन टीवी में आपको शानदार ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलरफुल पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

    55 इंच के इन 4 Smart LED TV में स्टेडियम जैसा मिलता है अनुभव

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए चार ऐसी टीवी लेकर आएं हैं जिनमें आपको 55 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा इनमें डॉल्बी साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में अगर आप स्पोर्ट्स लवर है, तो ये टीवी आपकी पहली पसंद बन सकती हैं। इन टीवी में आपको शानदार ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलरफुल पिक्चर क्वालिटी मिलती है। तो जानते हैं इन टीवी के नाम और फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG OLED55C8

    टीवी में 55 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 1,225 x 714 x 48.9 मिलीमीटर है। टीवी में आपको कॉन्ट्रास्ट रिच पिक्चर्स मिलते हैं। इसका अल्ट्रा-थिन डिजाइन इसे काफी स्टाइलिश बनाता है। इसमें आपको शान पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसका प्रोसेसर Alpha9 पर रन करता है। यह एक स्मार्ट टीवी है। 55 इंच वाले सेगमेंट में यह काफी सस्ती टीवी है।

    Sony XBR-55X900F

    टीवी में 55 इंच का Direct-lit LCD डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 1228 x 706 x 69 मिलीमीटर है। यह एक स्मार्ट टीवी है जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसका स्लिक डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसकी कीमत आपके बजट में आएगी। टीवी में आपको कॉन्ट्रास्ट रिच पिक्चर्स मिलते हैं। इसके साथ टीवी में शानदार मोशन हैंडलिंग मिलती है।

    TCL 6-Series Roku TV

    टीवी में 55 इंच का 4K LED पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 1,239 x 717 x 36 मिलीमीटर है। इसमें आपको शानदार ब्राइट इमेज के साथ कलरफुल HDR क्वालिटी मिलती है। इसका परफॉर्मेंस काफी तेज हैं। अगर आप एक अच्छा 4K स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो यह आपकी पहली पसंद बन सकता है।

    Sony A1E OLED

    टीवी में 55 इंच का OLED पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 773 x 1239 x 266 मिलीमीटर है। यह एक स्मार्ट टीवी है जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। टीवी में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसका साउंड सिस्टम कमाल का है। इस पर मूवी या मैच देखने पर आपको रियल एक्सपीरियंस मिलता है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

    Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

    इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप