Gizmore Gizfit Glow: बेहतरीन बैटरी और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच
Gizmore ने पिछले महीने अपनी स्मार्टवॉच Gizmore Gizfit Glow को लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले स्मार्ट स्प्लिट स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधाएं है। काफी लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने के बाद हम इसका रिव्यू करने रहे हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Gizmore ने AMOLED डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ बीते महीने एक नई स्मार्टवॉच Gizfit Glow लॉन्च की थी। स्मार्टवॉच ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, स्मार्ट स्प्लिट स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा के साथ आती है। यह आपको बिल्ट-इन माइक, स्पीकर, फास्ट डायलर और बेहतरीन बैटरी लाइफ के माध्यम से स्मार्टवॉच का उपयोग करके सीधे फोन कॉल करने और रिसीव करने की भी अनुमति देती है। आज हम इसका रिव्यू कर रहे हैं, तो आइये इसके बारे में जानते हैं। जो डिवाइस हमें मिली है, उसका कलर बरगंडी है। इसके अलावा बाक्स में मैग्नेटिक चार्जर, एक साल का वारंटी कार्ड और एक यूजर गाइड भी दी गई है।
डिजाइन (Design)
इस स्मार्टवॉच में आपको रिप्लेसेब्ल सिलिकॉन स्ट्रैप मिलती है, जो लंबे समय तक कलाई पर टिकी रहती है। इसमें आपको 100 से अधिक ऑनलाइन वॉच फेस के विकल्प दिए गए हैं। Gizmore GIZFIT ग्लो IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी कि आप स्विमिंग करते समय भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढे़ं - iPhones पर क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस नए फीचर को ला रहा Google
इसके अलावा इसमें 1.37 इंच का फुल टच शार्प AMOLED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसमें एल्युमिनियम एलॉय बॉडी और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 420 x 420 रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इस वॉच में आपको 550nits ब्राइटनेस मिलती है, जो अधिक लाइट की स्थिति में भी स्क्रीन को देखना आसान बनाती हैं। चूकि इसकी स्क्रीन बड़ी है, इसलिए इसको स्क्रॉल करना और आसान हो जाता है।
कनेक्टिविटी
Gizmore Gizfit Glow स्मार्टवॉच FitCloudPro के साथ काम करता है और इसे आप Android और iPhone से दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी मदद से हम लगभग 10 से 15 मीटर तक इस वॉच को आपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।इनकमिंग कॉल, मैसेज और मेल अलर्ट के लिए हैंड्स-फ्री स्मार्ट नोटिफिकेशन दिया गया हैं, यानी अगर आपका मोबाइल आपसे थोड़ा दूर है तब भी आप इसके नोटिफिकेशंस पर नजर रख सकते हैं।
बैटरी
स्मार्टवॉच में आपको डुअल-पिन USB मैग्नेटिक चार्जिंग मिलती है, जो इसको डेढ़ घंटे में 10% से 100% तक चार्ज कर सकती है। इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग, नोटिफिकेशंस और फिटनेस फीचर्स के इस्तेमाल के साथ एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिली।
कॉलिंग और हैल्थ फीचर्स
कॉलिंग सुविधा की बात करें तो स्मार्टवॉच में कॉलिंग सेक्शन में तीन ऑप्शंस दिए गए है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड, फ्रीक्वेंट कॉन्टैक्ट्स और टेलीफोन शामिल हैं। इसकी मदद आप स्मार्टवॉच पर कॉन्टेक्ट सेव किए बिना नंबर डायल करके कॉल कर सकते हैं। फ़्रीक्वेंट कॉन्टैक्ट्स के तहत, हम इस डिवाइस में नौ कॉन्टैक्ट नंबर तक सेव कर सकते हैं। वहीं टेलीफोन कीपैड पर आप नंबर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कॉल को कट करने, कॉल स्वीकार करने और इसे स्पीकर पर करने का विकल्प भी मिलता है।
ये स्मार्टवॉच आपकी स्लीप डाटा की भी निगरानी करती है, ये डाटा पिछली रात की नींद, गहरी नींद, हल्की नींद और रात में आप कितनी देर तक जागे आदि की जानकारी देता हैं। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट , ब्लडप्रेशर और BP मॉनिटर में मदद करती है । इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें सेडेंटरी अलर्ट, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, वॉयस असिस्टेंस, स्टॉपवॉच, अलार्म क्लॉक, टाइमर, टॉर्च, फाइंड डिवाइस शामिल है।
हमारा फैसला
ये स्मार्टवॉच पहनने में आरामदायक है और इसमें बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो इसे इस्तेमाल में आसान बनाता है। इसके अलावा इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ और अन्य स्वास्थ्य फीचर्स इसको खास बनाते हैं। अगर आप ऐसी कोई स्मार्टवॉच खोज रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।