Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

    15,000 रुपये से कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ से लेकर तेज प्रोसेसर तक दे रहे हैं ये स्मार्टफोन्स।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 08 May 2018 08:40 AM (IST)
    इन 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 5 Pro

    15,000 रुपये से कम कीमत में रेडमी नोट 5 प्रो सबसे पहली पसंद में से एक है। फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे की वनप्लस 5टी से तुलना की जा सकती है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जीबी रैम वैरियंट 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है।

    Asus Zenfone Max Pro (M1)

    फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन के लगभग सारे फीचर्स रेडमी नोट5 प्रो की तरह ही हैं। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये।

    Xiaomi Redmi Note 5

    फोन में दिनभर की बैटरी लाइफ से साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का चिपसेट लगा है। रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। फोन 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपए है।

    Moto G5S Plus

    मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और इसका अस्पेक्ट रेसियो 16:9 है। फोन की मैटेलिक बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। इसमें एड्रिनो 506 जीपीयू का ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिल चुका है। फोन 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

    Honor 7X

    हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 7 एक्स के 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट और अमेजन कर रहे हैं मेगा सेल की तैयारी, इस महीने शुरू होगा इवेंट

    इन स्मार्ट टीवी पर मिलेगा स्टेडियम जैसा अनुभव, कीमत आपके बजट के अंदर

    13000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद