Move to Jagran APP

इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें 6000 रुपये से कम वाले ये स्मार्टफोन्स

दिवाली से पहले ही तमाम ई-कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स की खरीद पर ऑफर चल रहे हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 25 Oct 2018 04:46 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 07:43 AM (IST)
इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें 6000 रुपये से कम वाले ये स्मार्टफोन्स
इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें 6000 रुपये से कम वाले ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, दिवाली से पहले ही तमाम ई-कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन्स की खरीद पर ऑफर चल रहे हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपने चाहने वालों को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपको 6,000 रुपये से कम कीमत के 4जी फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Redmi 4A

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

XOLO Era X

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए स्प्रेडेट्रम एससी 9830ए प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर काम करता है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 4,899 रुपये है।

Micromax Canvas XP 4G

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

Xolo Era 1X

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए स्प्रेडेट्रम एससी 9830ए का प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन की कीमत 4,000 रुपये है।

Micromax Canvas Juice 4G

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4जी ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन की कीमत 6,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Diwali 2018: Jio और BSNL ने पेश किया स्पेशल रिचार्ज ऑफर, मिलेगा 100 फीसद कैशबैक

इस दिवाली अपनों को गिफ्ट करें 6000 रुपये से कम वाले ये स्मार्टफोन्स

Asus Zenfone Lite L1 रिव्यू: क्या बजट रेंज में शाओमी के स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.