Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल के दीवानों के लिए ये हैं 4 बेहतरीन एप्स, स्कोर से लेकर अफवाहों तक की मिलेगी जानकारी

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 19 May 2018 10:00 PM (IST)

    इन एप्स में आप खबर, हाईलाइट्स और एक्सक्ल्यूसिव फुटेज को देख सकेंगे। साथ ही ट्रांसफर और लीग को लेकर हर अफवाह के बारे में आप जान सकेंगे।

    फुटबॉल के दीवानों के लिए ये हैं 4 बेहतरीन एप्स, स्कोर से लेकर अफवाहों तक की मिलेगी जानकारी

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप भी फुटबॉल के दीवानें है, अगर आपको भी फुटबॉल जुनून की हद तक पसंद है, तो हम आपके लिए लेकर आएं 4 बेहतरीन एप्स। इन एप्स में आपको वो सारी चीजें मिलेंगी जो एक फुटबॉल फैन पसंद करता है। जानते हैं इन एप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA: एप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार मिला है। एप को 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 3.2 एमबी है।

    फीचर्स- यह फीफा की ऑफिशियल एप है। एप में आप खबर, हाईलाइट्स और एक्सक्ल्यूसिव फुटेज को देख सकेंगे। अब जब फीफा वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं रह गया है ऐसे में ये एप आपके लिए न बेहतर होगा बल्कि जरूरी भी साबित हो सकता है।

    FotMob: एप को 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार मिला है, जिसे 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 12 एमबी है।

    फीचर्स- एप देखने में साधारण सा लगता है लेकिन इसका फंक्शन शानदार है। एप में सबसे तेज फुटबॉल स्कोर को आप देख सकेंगे। एप फोन की स्पीड का भी बहुत कम इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप फुटबॉल के लाइव स्कोर का मजा लेना चाहते हैं तो ये एप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकता है।

    Premier League: एप को 50 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार मिला है। एप को 59 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 20 एमबी है।

    फीचर्स- एप प्रिमियर लीग का ऑफिशियल एप है। इस एप में आप इंग्लिश लीग की हर बड़ी या छोटी खबर को पढ़ या देख सकेंगे। ऐसे में अगर आप प्रिमियर लीग के फैन हैं तो ये एप आपकी पहली पसंद बन सकता है।

    Football Transfers & Rumors: एप को 1 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार मिला है। एप की साइज 18 एमबी है।

    फीचर्स- फुटबॉल लीग में हाने वाले सभी ट्रांसफर या इवेंट को लेकर हर छोटी-बड़ी खबर आपको एप में मिलेगी। एप की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका उन खबरों को भी शामिल करना है जिसे आम भाषा में हम अफवाह बोलते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    CCTV के लिए अब कैमरा नहीं बल्कि अपने पुराने फोन का करें इस्तेमाल, ये हैं 5 आसान तरीके

    आपका फेसबुक का पासवर्ड किसी और के पास तो नहीं, इन तरीकों से लगाएं पता

    इन 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कीमत 15,000 रुपये से भी कम 

    comedy show banner
    comedy show banner