Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 9,999

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 03:12 PM (IST)

    Xiaomi Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro भारतीय बाजार में 21 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकत ...और पढ़ें

    Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 9,999

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वाड कैमरा सेटअप ​और लेटेस्ट MIUI 11 का उपयोग किया गया है। MIUI 11 में यूजर्स को कई नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी। ये स्मार्टफोन भारत में 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं। Redmi Note 8 को दो स्टोरेज वेरिएंट और Redmi Note 8 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 8 Pro की कीमत पर नजर डालें तो इसका 6GB + 64GB वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं Note 8 को दो स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। 

    Redmi Note 8 Pro के फीचर्स

    Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसमें 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस दिया गया है। जबकि AI beauty सपोर्ट के साथ सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    फोन को MediaTek Helio G90T चिपसेट पर पेश किया गया है और liquid cooling सपोर्ट मौजूद है जो कि गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन के अनुभव को बेहतर बनाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है और फोन को पानी व डस्ट अवरोधक बनाता है।  

    Redmi Note 8 के फीचर्स

    फोन में 2340 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.39 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 665 11nm प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें Adreno 610 जीपीयू दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8 में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।