Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने 2000 रु से कम में पेश किया AI आधारित 4जी फीचर फोन, जियोफोन को टक्कर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Aug 2018 10:47 AM (IST)

    शाओमी ने इन फोन्स को पेश कर एक बड़ा दांव खेला है। क्योंकि यह फोन उस समय पेश किए गए हैं जब भारतीय मार्केट में 4जी फीचर फोन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है

    शाओमी ने 2000 रु से कम में पेश किया AI आधारित 4जी फीचर फोन, जियोफोन को टक्कर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने दो नए फीचर फोन Qin1 और Qin1s लॉन्च किए हैं। इन हैंडसेट्स को यूपिन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के तहत पेश किया गया है। इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। शाओमी ने इन फोन्स को पेश कर एक बड़ा दांव खेला है। क्योंकि यह फोन उस समय पेश किए गए हैं जब भारतीय मार्केट में 4जी फीचर फोन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस फोन को भारतीय मार्केट में जियोफोन 2 कड़ी टक्कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी Qin1 और Qin1s की खासियत और कीमत:

    इस फोन्स में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। इनमें रियल टाइम मल्टी लिंग्वल वॉयस ट्रांसलेशन सपोर्ट दिया गया है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग भी फोन में मौजूद है। Qin1s फोन 4जी कनेक्टविटी से लैस है। यही नहीं, दोनों ही फोन्स 17 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है। इन दोनों फोन्स को फिलहाल चीन में यूपिन पर 199 चीनी युआन यानी करीब 1,990 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे 15 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

    शाओमी Qin1 और Qin1s के फीचर्स:

    दोनोन फोन्स में बिल्ट-इन इंफ्रारेड ब्लास्टर है जिसके जरिए फोन रिमोट कंट्रोल की तरफ काम करने में सक्षम है। इनमें 2.8 इंच का क्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। फोन को पावर देने के लिए 1480 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 420 मिनट का टॉक टाइम देने में सक्षम है। फोन में टी9 कीपैड मौजूद है। Qin1 ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। यह ड्यूल-कोर मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8एमबी की रैम दी गई है। साथ ही 16 एमबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Qin1s में 4जी कनेक्टिविटी है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मोकोआर5 पर काम करता है। यह ड्यूल-कोर एसी9820ई प्रोसेसर और 256 एमबी रैम से लैस है। साथ ही 512 एमबी स्टोरेज भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी फीचर्स दिए गए हैं।

    JioPhone 2 के फीचर्स:

    इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम फोन है जिसमें पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने लॉन्च किया 27 रुपये का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा का लाभ

    Oppo A3s का नया वेरिएंट लॉन्च, आइफोन X की तरह दिखने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

    BSNL को टक्कर देने यह कंपनी दे रही 98 रुपये में 39.2 जीबी डाटा, पढ़ें प्लान डिटेल्स