8620mAh बैटरी और 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi Mi Pad 4 Plus लॉन्च, जानें खासियतें
Mi Pad 4 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने Mi Pad 4 Plus टैबलेट को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसकी कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये है। अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत करीब 18,000 रुपये होगी। इससे पहले Samsung ने Galaxy Tab A को भारत में लॉन्च किया था। इस टैब में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
Mi Pad 4 Plus के फीचर्स:
इसमें 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। यह फुल मेटल बॉडी से बना हुआ है। यह टैबलेट 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह MIUI 9 आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर व फ्रंट कैमरा एचडीआर, ब्यूटी मोड और एआई फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 8620 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 16 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो Mi Pad 4 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,300 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन यानी करीब 21,300 रुपये है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीजा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Tab A:
सैमसंग के इस टैब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप पूरे परिवार के साथ इसपर मूवी देख सकते हैं। इस टैब के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.5 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो16:10 है। टैब इबोनी ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर वेरिेएंट में उपलब्ध है। इसमें क्वाड स्पीकर्स और डॉल्बी एटम्स दिया गया है जिसकी मदद से 3D साउंड का एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:
Flipkart ने eBay इंडिया को किया बंद, रिफर्बिश्ड सामान खरीदने के लिए नया प्लेटफॉम होगा लॉन्च
CBSE और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलाया हाथ, पेपर लीक होने से बचने के लिए उठाए ये कदम
WhatsApp पर अब ब्लॉक कॉन्टैक्ट की चैट हिस्ट्री कर पाएंगे डाउनलोड, जानें कैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।