Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप हुआ लॉन्च, यहां जानें क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 01:05 PM (IST)

    Xiaomi ने चीन मे अपने नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का दावा है कि Xiaomi Book Air 13 कंपनी अब तक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है और इसे एल्युमिनियम से बनाया गया है।आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Xiaomi Book Air 13 launched in china, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने चीन में Xiaomi Book Air 13 के रूप में अपना लेटेस्ट लैपटॉप लॉन्च किया है। Xiaomi Book Air 13 में 13.3 इंच का E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें रेजॉल्यूशन 2,880 x 1,800 पिक्सल, 600nits ब्राइटनेस, 12वीं पीढ़ी तक के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ Intel Iris Xe GPU मिलता है। Xiaomi Book Air 13 को कंपनी द्वारा पेश किया गया अब तक का सबसे पतला और हल्का लैपटॉप होने का दावा किया गया है और इसे एल्युमिनियम से बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Book Air 13 की कीमत

    Xiaomi Book Air 13 में i5 वेरिएंट की कीमत CNY 5999 (लगभग 68,336 रुपये) है, जबकि i7 वेरिएंट की कीमत CNY 6999 (लगभग 79,753 रुपये) है। हालांकि ये लैपटॉप भारत में कब लॉन्च होगा या होगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Samsung के ये धांसू स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi Book Air 13 के स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi Book Air 13 में 13.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2880 x 1800px पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 का आस्पेक्ट रेश्यो है। इसके अलावा डिस्प्ले को डॉल्बी विजन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑडियो की बात करें तो Xiaomi Book Air 13 में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। लैपटॉप में 360-डिग्री हिंज के साथ 2-इन-1 डिज़ाइन है।

    प्रोसेसर की बात करें तो Xiaomi Book Air 13 में 12वीं पीढ़ी के Intel Core i7 प्रोसेसर हैं, जिन्हें Intel Iris Xe GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में 58.3WHr बैटरी सेल है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह लैपटॉप विंडोज 11 OS पर चलता है। Xiaomi Book Air 13 के कनेक्टिविटी विकल्पों में WiFi-6E, ब्लूटूथ 5.2, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक ऑडियो जैक शामिल हैं।

    Redmi Note 12 सीरीज हुई लॉन्च

    बता दें कि Redmi Note 12 5G भी आधिकारिक तौर पर चीन में आ गया है। डिवाइस को नोट 12 प्रो लाइनअप के साथ जारी किया गया था, जिसमें तीन फोन - Note 12 Pro, Note 12 Pro + और Note 12 एक्सप्लोरर वर्जन शामिल है। वहीं इसका वेनिला वर्जन नोट 12 5G सीरीज में एक एंट्री-लेवल फोन के तहत में आता है और 5G कनेक्टिविटी देता है।

    यह भी पढ़ें- Redmi Note 12 सीरीज 27 अक्टूबर को होगी लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    comedy show banner
    comedy show banner