Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 12 सीरीज 27 अक्टूबर को होगी लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 04:49 PM (IST)

    Xiaomi अपने नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स शामिल है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोससर है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Redmi Note 12 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने 27 अक्टूबर को चीन में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कई पोस्ट साझा किए, जिसमें आगामी फोन सीरीज के स्पसिफिकेशंस के साथ लॉन्च की तारीख का खुलासा किया गया। Xiaomi ने पुष्टि की है कि इस सीरीज में MediaTek डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि इस चिपसेट को हाल ही में लॉन्च किया गया था और कहा जाता है कि यह परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में 3 स्मार्टफोन है शामिल

    Xiaomi Redmi Note 12 लाइनअप में तीन फोन - Redmi Note 12, Note 12 Pro, और Note 12 Pro+ शामिल हैं। अपने वीबो पोस्ट में, Xiaomi ने पुष्टि की है कि Redmi Note 12 सीरीज़ में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस लाइनअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ Sony IMX766 सेंसर वाला 50MP कैमरा दिया जाएगा। Redmi Note 12 सीरीज दो कलर वेरिएंट- शालो ड्रीम गैलेक्सी और टाइम ब्लू में आएगी।

    यह भी पढ़ें- iPhone के ये फीचर्स अगर अब तक नहीं किए हैं इस्तेमाल तो जरूर करें ट्राई, रह जाएंगे दंग

    Redmi Note 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

    इस स्मार्टफोन सीरीज 210W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में पीछे की तरफ 200MP कैमरा सिस्टम हो सकता है। बता दें कि इसके पूर्ववती Redmi Note 11 सीरीज़ में 108MP का प्राइमरी सेंसर और 67 वॉट तक की चार्जिंग दिया गया है।

    Redmi Note 12 सीरीज को हाल ही में 3C और TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। 3C लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 12 Pro+ 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जबकि Note 12 Pro 120W चार्जिंग से लैस हो सकता है। वहीं सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट- Redmi Note 12 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

    डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले पैनल हो सकता है। Redmi Note 12 सीरीज Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI पर काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Outage: भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में ठप हुआ WhatsApp, डेढ़ घंटे बाद शुरू हुईं सेवाएं

    comedy show banner
    comedy show banner