Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के ये धांसू स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 11:21 AM (IST)

    सैमसंग कथित तौर पर भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से दो A-सीरीज स्मार्टफोन हैं वहीं एक M-सीरीज का स्मार्टफोन है। सैमसंग इन फोन्स को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पहले ही Galaxy M23 5G Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च किया है।

    Hero Image
    Samsung to launch three new smartphone India, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग भारत में नए M-सीरीज और A-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में Samsung Galaxy M23 5G, Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

    हालांकि सैमसंग ने अभी तक इन तीनों स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में किसी भी डिटेल की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन स्मार्टफोन्स के सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। ये एक सपोर्ट पेज है, जिन्हें सबसे पहले टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने देखा था। हालांकि, ये सपोर्ट पेज आने वाले स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य बाजारों में लॉन्च हो गए हैं स्मार्टफोन्स

    सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स, यानी सैमसंग गैलेक्सी M23 5G, सैमसंग गैलेक्सी A04, और सैमसंग गैलेक्सी A04e को दुनिया भर के कुछ बाजारों में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारत में लाने की योजना बना रही है।

    यह भी पढ़ें- ऐपल लवर्स को झटका! भारत में बढ़ गई ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमत, iPhone से लेकर iPad तक सब हो गए महंगे

    Samsung Galaxy M23 5G के संभावित फीचर्स

    Samsung Galaxy M23 5G में 6.6 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर हो सकता है, जो Android 12-आधारित One UI 4.1 पर काम करेगा। इसमें पीछे की तरफ 50MP + 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

    Samsung Galaxy A04e के स्पेसिफिकेशंस

    दूसरी ओर, Samsung Galaxy A04e में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। यह MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन Android 12-आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। इसमें पीछे की तरफ 13MP + 2MP का डेप्थ सेंसर और फ्रंट में 5MP का कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Samsung Galaxy A04 के स्पेसिफिकेशंस

    Samsung Galaxy A04 में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह सैमसंग Exynos 850 SoC पर काम करता है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

    यह Android 12-आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP का कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- राजधानी में आउट ऑफ स्टॉक हुआ iPhone 14 Pro, आईटी राज्य मंत्री ने ऐपल से पूछा आखिर क्या है वजह

    comedy show banner
    comedy show banner