Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vu ने लांच किये लिमिटेड एडिशन प्रीमियम और कर्व टीवी, सोनी और सैमसंग से 50 प्रतिशत सस्ते

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 06:17 PM (IST)

    टेलीविजन टेक्नोलॉजी को नवीन आयाम देते हुए Vu ने लिमिटेड एडिशन प्रीमियम UHD सीरीज (65 इंच और 75 इंच) और कर्व टीवी (55 इंच और 65 इंच) लांच किये हैं

    Hero Image

    नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| टेलीविजन टेक्नोलॉजी को नवीन आयाम देते हुए कैलिफोर्निया आधारित कंपनी Vu ने ला मेरीडियन में आयोजित इवेंट में आज लिमिटेड एडिशन प्रीमियम UHD सीरीज (65 इंच और 75 इंच) और कर्व टीवी (55 इंच और 65 इंच) लांच किये हैं| अगर ऑनलाइन या ई-कॉमर्स की बात की जाए तो सोनी , सैमसंग और एलजी के बाद Vu प्रीमियम टीवी सेगमेंट में भारत में सबसे ऊपर आता है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्रीमियम टीवी सीरीज में खास
    - दुनिया का सबसे पहला 65 इंच UHd टीवी
    - ब्रश स्टील फिनिश (जो अब तक सिर्फ एप्पल मैक में उपलब्ध है)
    - 10.6 बिलियन कलर्स
    - pixelight एचडीआर टेक्नोलॉजी
    - प्रीमियम स्मार्ट चिप
    - क्वैड कोर प्रोसेसर
    - 4x अल्ट्रा हाई डेफिनिशन
    - बढ़िया पिक्चर क्वालिटी
    - कार्बन फिनिश
    - अल्ट्रा स्लिम
    - स्क्रीन मिररिंग
    - 3D

    कर्व टीवी की खासियत
    - A+ ग्रेड पैनल
    - 4K अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन
    - 4x क्वैड कोर CPU GPU
    - स्क्रीन मिररिंग

    टीवी की दोनों सीरीज 3 साल की वारंटी के साथ आएंगे| जहाँ प्रीमियम सीरीज अभी से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं| वहीं कर्व सीरीज अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध हो जाएगी| कीमत की बात करें तो 65 इंच का प्रीमियम टीवी 1,56,000 रुपये और 75 इंच का प्रीमियम टीवी 3,00,000 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है| कर्व टीवी में 55 इंच का टीवी 1,00,000 रुपये और 65 इंच का टीवी 1,80,000 रुपये में अक्टूबर के पहले हफ्ते में उपलब्ध हो जाएगा|

    इवेंट के दौरान Vu Technologies की सीईओ देविता सराफ ने कहा की " इस प्राइस रेंज और ऐसी उम्दा टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ आज के समय में कोई दूसरा ब्रैंड नहीं है जो इस सीरीज को टक्कर दे सके| कंपनी का मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करना है|" उन्होंने बताया की "सोनी, सैमसंग और एलजी के बाद Vu के पास टेलीविजन की सबसे बड़ी 22 SKUs की रेंज (भारतीय मार्केट में) मौजूद है| कंपनी में 2013 से साल दर साल 350 प्रतिशत की बढ़त की है और साल 2016 -17 में कंपनी का लक्ष्य 600 करोड़ रुपये का टर्नओवर है, जो उन्हें यकीन है की समय पर पूरा हो जाएगा| "

    यह भी पढ़े,

    नहीं पता अपने पार्टनर के फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक, इस तरह करें पता

    मात्र 1 घंटे में घर पर ही बनाएं मिनी फ्रिज

    कैसे एक सिम पर यूज कर सकते हैं 10 लोग इंटरनेट