Move to Jagran APP

13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला

थॉमसन की इन तीन स्मार्ट टीवी का शाओमी की 4A सीरीज टीवी से कड़ा मुकाबला होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 13 Apr 2018 11:07 AM (IST)Updated: Fri, 13 Apr 2018 12:36 PM (IST)
13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला
13490 रुपये में Thomsan ने लॉन्च किए 3 मेक इन इंडिया टीवी, शाओमी से मुकाबला

श्रीधर मिश्रा। फ्रांस एंबेसी में हुए एक एवेंट के दौरान निमार्ता कंपनी थॉमसन ने गुरुवार को भारत में तीन नई स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस आयोजन में कंपनी की तरफ से दो बड़ी बातों पर जोर दिया गया। इनमें, मेक इन इंडिया के तहत टीवी की मैन्युफेक्चरिंग और एसेंबलिंग के साथ बाजार में इस रेंज की सबसे सस्ती टीवी होना शामिल है। थॉमसन की इन तीन स्मार्ट टीवी का शाओमी की 4A सीरीज टीवी से कड़ा मुकाबला होगा। इससे पहले शाओमी सबसे सस्ती टीवी होने का दावा कर रही थी। थॉमसन ने इस बार भारत के उन यूजर्स को टारगेट किया है जो कम कीमत में ज्यादा स्पेसिफिकेशन की मांग रखते हैं। थॉमसन टीवी की कम कीमत को जानकार शाओमी के लिए सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा मान रहे हैं।

loksabha election banner

इन तीन स्मार्ट टीवी को थॉमसन ने किया लॉन्च

थॉमसन की तरफ से बुधवार को तीन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया। इनमें सबसे हाई रेंज में 43 इंच की 4K UHD- UD9 Series है। इसके अलावा, कंपनी ने B9 Series में 40 और 32 इंच की दो स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया है।

कीमत

बात करें कीमत की तो थॉमसन की तरफ से इस स्पेसिफिकेशन में सबसे सस्ती टीवी लॉन्च की गई है। इन तीन स्मार्ट टीवी की कीमत है,

  • 43 इंच की 4K UHD- UD9 Series की कीमत 27,999 रुपये है जबकि,
  • 40 इंच की SMART- B9 Series की कीमत 19,990 रुपये है वहीं,
  • 32 इंच की SMART- B9 Series की कीमत 13,490 रुपये है।

उपलब्धता

थॉमसन की तीनों टीवी की बिक्री केवल ऑनलाइन ही होगी। यूजर्स इन तीनों टीवी को फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं। टीवी की बिक्री आज से (13 अप्रैल, शुक्रवार) दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

स्पेसिफिकेशन

43 UHD 4K - UD9 Series

  • डिस्प्ले: टीवी की स्क्रीन 43 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में कलर और ब्राइटनेस का खास ध्यान रखा गया है। टीवी की ब्राइटनेस 600 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 30000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है।
  • रैम और स्टोरेज :टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है।
  • ऑडियो: टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में तेज टीवी सुनने की आदत को देखते हुए इसमें जबरदस्त ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी: टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स: टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

40 SMART - B9 Series

  • डिस्प्ले: टीवी की स्क्रीन 40 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 300 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है। टीवी का रिस्पॉन्स टाइम 8 एमएस है।
  • रैम और स्टोरेज :टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है।
  • ऑडियो: टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी: टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स: टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

32 SMART - B9 Series

  • डिस्प्ले: टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 250 NITS है। वहीं इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1000000:1 है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है। टीवी का रिस्पॉन्स टाइम 8 एमएस है।
  • रैम और स्टोरेज :टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है।
  • ऑडियो: टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी: टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 एवी इन, 2 यूएसबी, 1 पीसी ऑडियो इन और 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स: टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

‘मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगा रोजगार’

थॉमसन के साथ हुई साझेदारी के तहत सुपर प्लासट्रॉनिक प्राइवेट लिमिडेट के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने ‘जागरण डॉट कॉम’ से बात करते हुए कहा कि, ‘सस्ती टीवी की कीमत से जहां एक ओर भारतीय यूजर्स को फायदा होगा, वहीं ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारतीय युवाओं को रोजगार का भी मौका मिलेगा’। मारवाह ने जागरण से बात करते हुए कहा कि थॉमसन की टीवी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। साथ ही मारवाह ने बातों ही बातों में शाओमी की तरफ इशारा करते हुई कहा कि अब थॉमसन कीमत के मामले में सबसे बेस्ट टीवी बन चुकी है।

‘छोटे शहरों और गांवों में फ्लिपकार्ट बढ़ाएगा मौजूदगी’

फ्लिपकार्ट के टीवी एंड लार्ज एप्लाइन्स के हैड संदीप कारवा ने ‘जागरण डॉट कॉम’ से बात करते हुए कहा कि उनकी कंपनी गांवों और छोटे शहरों में आने वाले दिनों में अपनी मौजूदगी को और तेजी से बढ़ाएगी। इसके अलावा जब हमने उनसे सवाल किया कि थॉमसन के साथ साझेदारी को लेकर फ्लिपकार्ट का क्या मानना है, तो जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘थॉमसन का प्रोडक्ट विश्वसनीय है, जिसके चलते फ्लिपकार्ट थॉमसन को सेलिंग प्लेटफॉर्म दे रहा है’। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी ग्राहक को बाजार में 6 लेयर्स के बाद कोई समान मिलता है, जिसके चलते प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर 6 लेयर्स के बजाए यूजर्स को सिर्फ एक क्लिक में प्रोडक्ट मिलता है, जिसके चलते यूजर्स को कम कीमत में समान मिलता है।

शाओमी के इन 2 टीवी से है मुकाबला

थॉमसन की टीवी का शाओमी के 4A सीरीज से मुकाबला होगा। ऐसे में शाओमी ने दोनों टीवी के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं,

Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A

  • कीमत: शाओमी के 43 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 22,999 रुपये होगी। टीवी की सेल 13 मार्च से शुरू हो जाएगी। टीवी हर सात दिन में सिर्फ दो दिन ही सेल के लिए उपलब्ध होगा, ये दिन मंगलवार और शुक्रवार होंगे। टेलीविजन को आप setme.com, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से खरीद सकेंगे।
  • डिस्प्ले: 43 इंच की टीवी सेट में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।
  • प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट के साथ वाई-फाई फीचर शामिल है।
  • साउंड: कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी दिया गया है।

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A

  • कीमत: शाओमी के 32 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 13,999 रुपये होगी। टीवी की सेल 13 मार्च से शुरू हो जाएगी। टीवी हर सात दिन में सिर्फ दो दिन ही सेल के लिए उपलब्ध होगा, ये दिन मंगलवार और शुक्रवार होंगे। डिवाइस को आप setme.com, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से खरीद सकेंगे।
  • डिस्प्ले: 32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और इसका भार 3.94 किलोग्राम है।
  • प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में एक एंटिना पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और वाई-फाई 802.11 B/G/N दिया गया है।
  • साउंड: डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल प्रेमियों को टेलीकॉम कंपनियों का तोहफा, तेज स्पीड में मिल रहा है ज्यादा डाटा

Samsung Galaxy J7 Duo vs Nokia 6 (2018): बजट फोन में कौन बेहतर, जानिए

भारत में लॉन्च हुआ Hello सोशल नेटवर्क एप, ऑकुर्ट के संस्थापक ने की लॉन्चिंग 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.