Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुआ Hello सोशल नेटवर्क एप, ऑकुर्ट के संस्थापक ने की लॉन्चिंग

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2018 04:19 PM (IST)

    ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक और हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने ‘हैलो’ एप को भारत में लॉन्च किया है।

    भारत में लॉन्च हुआ Hello सोशल नेटवर्क एप, ऑकुर्ट के संस्थापक ने की लॉन्चिंग

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एक समय था जब भारत में सोशल मीडिया का मतलब ऑर्कुट माना जाता था। भारत में ऑर्कुट के 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हुआ करते थे। लेकिन फिर भारत में फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ने लगी और इसी के साथ लोग ऑर्कुट को भूलने लगे। इसका नतीजा ये रहा कि बाद में ऑर्कुट को बंद कर दिया गया। लेकिन अब एक बार फिर ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन, नए सोशल नेटवर्किंग एप Hello के साथ भारत में एंड्री कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑर्कुट का ‘हैलो’ से रिश्ता?

    ‘हैलो’ एक सोशल नेटवर्किंग एप है। ऑर्कुट बुयुखोकटेन, हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। एप को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ऑर्कुट बुयुखोकटेन इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के दौरे पर आए हुए हैं। ऑर्कुट अपनी टीम के साथ दिल्ली के बाद मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे।

    क्या खास है ‘हैलो’ में?

    ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक और हैलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑर्कुट बुयुखोकटेन के मुताबिक एप की सबसे बड़ी खासियत इसका वर्चुअल वर्ल्ड में पाजिटिविटी(सकारात्मक) फैलाना है। एप को इस तरफ से बनाया गया कि एक यूजर अपनी पसंद के हिसाब से दूसरे यूजर को सर्च कर पाएंगे। आसान भाषा में कहें तो जैसे आपको क्रिकेट पंसद हैं, तो एप आपको ऐसे यूजर्स से मिलाने में मदद करेगा जिसे क्रिक्रेट पसंद होगा।

    ‘हैलो’, ‘ऑर्कुट’ और फेसबुक में क्या है लिंक?

    भारत में एक समय ऑर्कुट डॉट कॉम की जबरदस्त लोकप्रियता थी, लेकिन फेसबुक के आने के बाद ऑर्कुट का सारा क्रेज़ यूजर्स के अंदर से खत्म हो गया। ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ने ‘हैलो’ की लॉन्चिंग ऐसे समय में की है जब फेसबुक डाटा लीक मामले में यूजर्स की आलोचनाओं का सामना कर रहा है।

    लंबे समय से चल रही थी बीटा टेस्टिंग

    हैलो नेटवर्क इंक अपने सोशल नेटवर्क एप ‘हैलो’ को लेकर भारत में काफी समय से बीटा टेस्टिंग कर रहा था। ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने भरोसा जताया है कि हैलो नेटवर्क, ऑर्कुट डॉट कॉम की तरह ही भारत में सफल होगा।

    एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉम को करेगा स्पोर्ट

    यूजर्स ‘हैलो’ एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। एप का आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है। यानी, एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉम को स्पोर्ट करेगा।

    यह भी पढ़ें:

    इन स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें दूसरी खूबियां

    गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड

    डेटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी, जानें भारत में होने वाले चुनाव को लेकर क्या कहा