Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32MP सेल्फी कैमरा के साथ Tecno Spark 10 Pro हुआ लॉन्च, 12 हजार की रेंज में मिलेगा 16GB रैम वाला स्मार्टफोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 03:22 PM (IST)

    Tecno Spark 10 Pro Launched टेक्नो ने इंडिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। (फाइल फोटो टेक्नो)

    Hero Image
    Tecno Spark 10 Pro Launched in India Know Price Features Specifications Camera

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tecno ने स्पार्क 10 सीरीज के तहत अपना पहला स्मार्टफोन - Tecno Spark 10 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10 Pro एक MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। Tecno Spark 10 Pro में 90Hz LED डिस्प्ले और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। आइए भारत में Tecno Spark 10 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स पर डिटेल से नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark 10 Pro की भारत में कीमत

    भारत में Tecno Spark 10 Pro की कीमत 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 12499 रुपये है। स्मार्टफोन 24 मार्च से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Tecno Spark 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

    Tecno Spark 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट, फुल एचडी+ (1080 × 2460 पिक्सल) रिजोल्यूशन और DCI-P3 कलर गैमट के साथ 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पैनल एक सेंटर पंच होल नॉच को स्पोर्ट करता है जो 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। Tecno Spark 10 Pro एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। फोन में 12nm प्रोसेस पर निर्मित, Helio G88 माली G52 GPU दिया गया है।

    Tecno Spark 10 Pro की खासियत

    हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है। यूजर एक्सपैंडेबल रैम फीचर की मदद से 8 जीबी एक्स्ट्रा रैम को बढ़ा सकते हैं। टेक्नो स्पार्क 10 प्रो एंड्रॉइड 13 के साथ प्री-लोडेड आता है जो HiOS 12.6 स्किन को सपोर्ट करता है। ऑल-न्यू टेक्नो स्पार्क 10 प्रो डुअल-रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो AI लेंस के साथ आता है। फोन में 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है जो डुअल-एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करत है।

    Tecno Spark 10 Pro के फीचर्स

    Tecno Spark 10 Pro में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक है। Tecno Spark 10 Pro दो कलर ऑप्शन- स्टारी ब्लैक और पर्ल व्हाइट में आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस के साथ आता है।