Move to Jagran APP

TECNO ने मार्केट में पेश किया नया PHANTOM X2 Pro, चेक करें क्या हैं इस फोन के फीचर्स

चाइनीज मोबाइल कंपनी Tecno Mobile ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। PHANTOM X2 Pro प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। भारतीय ग्राहक आज से स्मार्टफोन की प्री- बुकिंग कर सकते हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Tue, 17 Jan 2023 03:09 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2023 04:08 PM (IST)
TECNO ने मार्केट में पेश किया नया PHANTOM X2 Pro, चेक करें क्या हैं इस फोन के फीचर्स
TECNO Launched New PHANTOM X2 Pro, Pic Courtesy: TECNO Mobile India, Twitter

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चाइनीज मोबाइल कंपनी Tecno Mobile ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी प्रीमियम फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। Tecno Mobile ने भारतीय ग्राहकों के लिए PHANTOM X2 Pro पेश किया है।

loksabha election banner

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि कंपनी ने स्मार्टफोन की प्री- बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक आज से ही PHANTOM X2 Pro को ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon.in पर प्री- बुक कर सकते हैं। आइए कीमत के अलावा PHANTOM X2 Pro के फीचर्स पर एक नजर डालते हैंः

Ultra premium flagship के तहत लाया गया है PHANTOM X2 Pro

दरअसल कंपनी ने अपने वादे के मुताबिक नया स्मार्टफोन Ultra premium flagship के तहत लग्जरी और एक्सट्राओडिनरी एक्सपीरियंस के लिए पेश किया है। स्मार्टफोन को खास फीचर्स और स्लिम लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.8 इंच की फुल एचडी AMOLED screen 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

दमदार बैटरी के साथ कमाल है PHANTOM X2 Pro का कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यही नहीं स्मार्टफोन में Samsung GNV sensor और रात में फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का एचडीआर सेल्फी कैमरा सेल्फी क्लिक करने के लिए दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन 5160mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया गया है। बैटरी 45 वॉट की फ्लैश चार्जिंग ऑफर करती है। यही नहीं कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन की खास बैटरी 20 मिनट में स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत चार्ज करती है।

Renewable Fiber Back Cover के साथ पेश PHANTOM X2 Pro

कंपनी के खास ओरेंज वैरिएंट PHANTOM X2 Pro को दुनिया के पहले Renewable Fiber Back Cover के साथ पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 48 फीसदी इको- फ्रेंडली मटीरियल से तैयार किया है और यह 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबल भी है।

ये भी पढ़ेंः 

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Oneplus का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

Samsung ने मिड रेंज में पेश किए दो 5G Smartphone, जानिए क्या है इनकी कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.