Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TECNO ने मार्केट में पेश किया नया PHANTOM X2 Pro, चेक करें क्या हैं इस फोन के फीचर्स

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 04:08 PM (IST)

    चाइनीज मोबाइल कंपनी Tecno Mobile ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। PHANTOM X2 Pro प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। भारतीय ग्राहक आज से स्मार्टफोन की प्री- बुकिंग कर सकते हैं।

    Hero Image
    TECNO Launched New PHANTOM X2 Pro, Pic Courtesy: TECNO Mobile India, Twitter

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चाइनीज मोबाइल कंपनी Tecno Mobile ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी प्रीमियम फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। Tecno Mobile ने भारतीय ग्राहकों के लिए PHANTOM X2 Pro पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि कंपनी ने स्मार्टफोन की प्री- बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक आज से ही PHANTOM X2 Pro को ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon.in पर प्री- बुक कर सकते हैं। आइए कीमत के अलावा PHANTOM X2 Pro के फीचर्स पर एक नजर डालते हैंः

    Ultra premium flagship के तहत लाया गया है PHANTOM X2 Pro

    दरअसल कंपनी ने अपने वादे के मुताबिक नया स्मार्टफोन Ultra premium flagship के तहत लग्जरी और एक्सट्राओडिनरी एक्सपीरियंस के लिए पेश किया है। स्मार्टफोन को खास फीचर्स और स्लिम लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.8 इंच की फुल एचडी AMOLED screen 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

    दमदार बैटरी के साथ कमाल है PHANTOM X2 Pro का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यही नहीं स्मार्टफोन में Samsung GNV sensor और रात में फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का एचडीआर सेल्फी कैमरा सेल्फी क्लिक करने के लिए दिया गया है।

    बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन 5160mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया गया है। बैटरी 45 वॉट की फ्लैश चार्जिंग ऑफर करती है। यही नहीं कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन की खास बैटरी 20 मिनट में स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत चार्ज करती है।

    Renewable Fiber Back Cover के साथ पेश PHANTOM X2 Pro

    कंपनी के खास ओरेंज वैरिएंट PHANTOM X2 Pro को दुनिया के पहले Renewable Fiber Back Cover के साथ पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 48 फीसदी इको- फ्रेंडली मटीरियल से तैयार किया है और यह 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबल भी है।

    ये भी पढ़ेंः 

    भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Oneplus का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

    Samsung ने मिड रेंज में पेश किए दो 5G Smartphone, जानिए क्या है इनकी कीमत