Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24MP फ्रंट कैमरा के साथ 15000 रु से कम कीमत में Tecno Camon iClick 2 लॉन्च, पढ़ें फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2018 05:00 PM (IST)

    इस फोन के साथ एक साल के अंदर स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही जियो यूजर्स को 2250 रुपये तक का कैशबैक और 50 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है

    24MP फ्रंट कैमरा के साथ 15000 रु से कम कीमत में Tecno Camon iClick 2 लॉन्च, पढ़ें फीचर्स

    नई दिल्ली (टे डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno Mobile ने पिछले महीने ही AI कैमरा-संट्रिक स्मार्टफोन्स पेश किए थे। अब कंपनी ने इस लाइनअप में एक नया फोन Camon iClick 2 जोड़ दिया है। इससे पहले जो फोन लॉन्च किए गए थे उनमें Camon iAir 2, Camon i2 और Camon i2X शामिल है। Camon iClick 2 कंपनी के पहले Camon iClick का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Camon iClick 2 की कीमत और ऑफर्स:

    इस फोन की कीमत 13,499 रुपये है। इसे एक्वा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और ग्रेडिएंट हवाई ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ एक साल के अंदर स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही जियो यूजर्स को 2250 रुपये तक का कैशबैक और 50 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है।

    Tecno Camon iClick 2 के फीचर्स:

    इस फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नॉच डिस्प्ले दिया गया है। लुक की बात करें तो फोन को प्रीमियम लुक दिया गया है। साथ ही इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी गई है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64-बिट मीडियाटेक हेलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है।

    कैमरा और बैटरी:

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। तो दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। कंपनी का दावा है कि फोन में AI आधारित एल्गोरिदम दिए गए हैं जो इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करती है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

    आपको बता दें कि कई अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी 15000 रुपये से कम कीमत में बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला फोन उपलब्ध करा रहे हैं।

    Realme 2 Pro:

    कीमत: 13,990 रुपये से शुरू

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको बोकेह इफेक्ट भी मिलता है। वहीं, बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    इसके अन्य फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-realme-2-pro-india-launch-today-on-flipkart-know-price-and-specification-18472035.html

    यह भी पढ़ें:

    Nokia के इन स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट हुआ Android 9, जानें खास फीचर्स

    LG ने 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन V40 ThinQ किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स

    जियो को टक्कर देने BSNL 29 रुपये में दे रहा डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ