Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरे के साथ Galaxy M53 5G लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 04:12 PM (IST)

    Samsung Galaxy M53 5G सैमसंग का नया स्मार्टफोन Galaxy M53 5G भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 108MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    Photo Credit - Samsung Galaxy M53 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M53 5G Launch: सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M53 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। लॉन्च ऑफर में फोन खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ICICI बैंक समर बोनांजा सेल में फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्पेक्स, फीचर्स

    Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल पंच कट-आउट दिया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है। फोन 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। फोन में 420nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

    Samsung  Galaxy M53 5G का प्रोसेसर और कैमरा 

    Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन 6nm 8-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy M53 5G के रियर में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल, और दो 2MP डेप्थ और मैक्रो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy M53 5G की बैटरी 

    Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ऑटो डेटा स्विचिंग" फीचर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें 

    Xiaomi ने खास महिलाओं के लिए लॉन्च किया 32MP वाला स्मार्टफोन Xiaomi Civi 1S, जानें की कीमत और ऑफर्स

    iQOO Z6 Pro 5G के साथ लॉन्च होगा iQOO Z6 4G, यहां जानें डिटेल