Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने खास महिलाओं के लिए लॉन्च किया 32MP वाला स्मार्टफोन Xiaomi Civi 1S, जानें की कीमत और ऑफर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 12:29 PM (IST)

    Xiaomi Civi 1S Launch शाओमी ने अपना खास फोन Xiaomi Civi 1S लॉन्च कर दिया है। यह फोन खासतौर पर महिलाओं के लिए है। फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

    Hero Image
    Photo Credit - Xiaomi Civi 1S Phone

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने एक खास स्मार्टफोन Xiaomi Civi 1S को चीन में लॉन्च किया है। यह एक लाइफ स्टाइल डिवाइस है, जिसे खासतौर पर फीमेल ऑडियंस को टारगेट करते हुए लॉन्च किया गया है। यह पिछले साल लॉन्च Xiaomi Civi का अपग्रेडेड वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Civi 1S स्पेसिफिकेशन्स

    • Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें, तो यह बिल्कुल Xiaomi Civi की तरह होगा। फोन एक रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन मेटल फ्रेम और रियर ग्लास पैनल में आएगा। इसकी थिकनेस 6.98mm होगी। जबकि वजन 166 ग्राम है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, पिंक, ब्लू और सिल्वर में आता है।
    • Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले में आता है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन कर्व्ड पैनल के साथ 10bits कलर, कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो और पंच-होल डिस्प्ले में आएगा। फोन की डिस्पले HDR10+ और Dolby Vision HDR स्टैंडर्ड के साथ आएगा। फोन की पीक ब्राइटनेस लेवल 950 nits है। फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट दिया गया है।
    • Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 778G Plus चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
    • Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन OIS-इनेबल्ड 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32MP Sony IMX616 सेंसर दिया गया है। फोन ऑटोफोकस और ड्यूल शिफ्ट लाइस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का कैमरा कंपनी की साइबरफोकस ह्यूमन आई ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आता है।
    • फोन मल्टीपल कैमरा फीचर्स जैसे ब्यूटी पोर्टेट मोड 2.0, ब्यूटी मेकअप के साथा आएगा। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। जिसे 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन Qualcomm Quick Charge 4+ चार्जर के साथ आएगा। Xiaomi Civi 1S स्मार्टफोन ड्यूल सिम-5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट दिया जाएगा।

    Xiaomi Civi 1S की कीमत और उपलब्धता

    • 8GB + 128GB – ($357) - 27,224.28 रुपये
    • 8GGB + 256GB – ($403) - 30,740.03 रुपये
    • 12GB + 256GB – ($450) - 34,325.10 रुपये

    फोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, पिंक, ब्लू और सिल्वर में आएगा। Xiaomi Civi 1S की बिक्री चीन में 21 अप्रैल से शुरू हो गई है।