Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग Galaxy J4+ और J6+ लॉन्च, 3300mAh बैटरी और इनफिनिटी डिस्प्ले है खासियत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 07:30 AM (IST)

    इन दोनों ही फोन्स में 6 इंच का बड़ा एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इनकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है

    सैमसंग Galaxy J4+ और J6+ लॉन्च, 3300mAh बैटरी और इनफिनिटी डिस्प्ले है खासियत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स में 6 इंच का बड़ा एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इनकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। Samsung Galaxy J6+ को ब्लैक, ग्रे और रेड कलर वेरिएंट में और Galaxy J4+ को ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ के फीचर्स:

    Galaxy J4+ एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में 6 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इसमें 2 जीबी और 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। वहीं, एफ/2.2 अर्पचर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

    Galaxy J6+ एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में 6 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है। इसमें 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर एफ/1.9 अर्पचर के साथ 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर एफ/2.2 अर्पचर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, एफ/1.9 अर्पचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास,एनएफसी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

    Micromax Canvas 2 Plus से हो सकता है मुकाबला:

    इनफिनिटी डिस्प्ले और बैटरी फीचर्स के आधार पर इस फोन का मुकाबला Micromax Canvas 2 Plus से हो सकता है। 

    फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका अास्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि फीचर्स के लैस है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

    यह भी पढ़ें:

    LinkedIn ने जारी किया भारत के 25 सबसे बड़े Startups के नाम, OYO ने दी सबको मात

    Xiaomi Mi 8 Lite 24MP सेल्फी कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च

    एयरटेल ने अपने 5 प्लान किए अपडेट, मिल रहा 126 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग