Move to Jagran APP

Red Magic 9 Pro+ का ये स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, यहा जानें आखिर क्यों खास है ये डिवाइस

नूबिया ने लंबे इंतजार के बाद अपने लेटेस्ट फोन के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए कई टीजर पहले ही पेश किए थे। आपको बता दें कि नूबिया ने रेड मैजिक 9 प्रो+ बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इसके फीचर्स सामान्य मैजिक 9 प्रो+ के ही समान होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 29 Mar 2024 02:33 PM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2024 02:33 PM (IST)
Red Magic 9 Pro+ का ये स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, यहा जानें आखिर क्यों खास है ये डिवाइस
Red Magic 9 Pro+ का ये स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च , यहा जानें आखिर क्यों खास है ये डिवाइस

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए नूबिया ने अपने कस्टमर्स के लिए 2023 के आखिरी महीने में अपने कस्टमर्स के लिए Red Magic 9 Pro + स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि अब कंपनी इसके बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन स्मार्टफोन को लेकर आई है।

loksabha election banner

कंपनी काफी दिनों से इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी को टीज सकती आई है। फीचर्स की बात करें तो इसके सभी फीचर्स सामान्य मॉडल्स की तरह ही होंगे। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

Red Magic 9 Pro ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी की कीमत

  • रेड मैजिक 9 प्रो + की कीमत की बात करें तो इस ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी वर्जन को 16GB रैम + 512 GB स्टोरेज में पेश किया है।
  • इस डिवाइस की कीमत 6,499 युआन यानी लगभग 75,018 रुपये तय की गई है ।
  • इस डिवाइस ब्लैक और येलो पेंट जॉब के साथ पेश किया गया है, जिसमें मेटालिक और कार्बन फाइबर टेक्सचर फिनिश मिलता है।
  • इसमें पीछे ऑटोटोस लोगो के साथ-साथ 'बम्बलबी' लिखा दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

Red Magic 9 Pro ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी का स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- रेड मैजिक 9 प्रो + बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन में 6.8-इंच 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है।

प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP S5KGN5 OIS प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP GC02M1 मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP सेल्फी कैमरा है।

बैटरी- इस डिवाइस में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- AC Tips: एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है आपका एसी, ऐसे कर लें चुटकियों में चेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.