Move to Jagran APP

Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

Nubia ने बीते महीने ही चीन में Red Magic 9 Pro लॉन्च किया है। चीन के बाद इस फोन को अब इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी पेश किया जा चुका है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया फोन है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Tue, 19 Dec 2023 10:45 AM (IST)Updated: Tue, 19 Dec 2023 10:45 AM (IST)
Nubia का नया फोन Red Magic 9 Pro ग्लोबली हुआ अब लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nubia ने बीते महीने ही चीन में Red Magic 9 Pro लॉन्च किया है। चीन के बाद इस फोन को अब इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी पेश किया जा चुका है। Nubia Red Magic 9 Pro फोन Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया फोन है। आइए जल्दी से इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डाल लें-

loksabha election banner

डिस्प्ले- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 10-bit कलर डेप्थ के साथ लाया गया है। डिस्प्ले 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। फोन का डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- Nubia Red Magic 9 Pro फोन को 12GB RAM+256GB स्टोरेज और 16GB RAM+512GB स्टोरेज में लाया गया है।

बैटरी- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 6500mAh बैटरी और 80W चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है।

कैमरा- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन- Nubia Red Magic 9 Pro फोन 5G सपोर्ट और Bluetooth 5.4, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है।

एंड्रॉइड सिस्टम- Nubia Red Magic 9 Pro फोन Android 14 बेस्ड Redmagic OS 9.0 पर रन करता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

कलर- Nubia Red Magic 9 Pro फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Sleet (Black), Snowfall (Silver) और Cyclone (Transparent) में पेश किया है।

ये भी पढ़ेंः it5330: एक बार चार्ज और 12 दिन तक करें इस्तेमाल, 1500 रुपये से कम में खरीदें itel का नया फीचर फोन

Red Magic 9 Pro की खरीदारी

Red Magic 9 Pro को कंपनी ग्लोबल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए 27 दिसंबर से पेश करने जा रही है। वहीं यह डिवाइस ओपन सेल में खरीदारी के लिए 3 जनवरी से लाया जा रहा है।

बेस वेरिएंट 12GB RAM+256GB स्टोरेज को स्लीट कलर में $649 (लगभग 53955 रुपये) में लॉन्च किया है। टॉप वेरिएंट 16GB RAM+512GB स्टोरेज को दो कलर ऑप्शन स्नोफॉल और साइकलोन में $799 (लगभग 66425 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.