Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    it5330: एक बार चार्ज और 12 दिन तक करें इस्तेमाल, 1500 रुपये से कम में खरीदें itel का नया फीचर फोन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:40 AM (IST)

    अगर आप भी घर के किसी बुजुर्ग या अपने लिए एक सेकेंडरी फोन लेने का विचार बना रहे हैं तो itel का नया फीचर फोन चेक किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए itel it5330 फोन लॉन्च किया है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन और कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा के साथ खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    itel ने लॉन्च किया एक नया फीचर फोन, 1500 रुपये से कम है कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फीचर it5330 फोन लॉन्च किया है। कंपनी का नया फीचर फोन 12 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है। यानी एक बार चार्ज करने के बाद फोन को 12 दिन तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी घर के किसी बुजुर्ग या अपने लिए एक सेकेंडरी फोन लेने का विचार बना रहे हैं तो इस फोन के फीचर्स को चेक किया जा सकता है।

    it5330 फीचर फोन की खूबियां

    • it5330 फीचर फोन को कंपनी ने 11.1mm की थिकनेस के साथ एक स्लिम प्रोफाइल में पेश किया है।
    • फोन को 2.8 इंच के कलर डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
    • it5330 फीचर फोन को कंपनी 1900mAh बैटरी के साथ पेश करती है।
    • फोन 31.7 घंटे टॉकटाइम और 12 दिन तक के बैकअप के साथ आता है।
    • it5330 फोन सुपर बैटरी मोड के साथ लाया गया है।
    • यह डिवाइस 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
    • it5330 फोन मल्टीलिंग्वल इंटरफेस सपोर्ट के साथ नौ भाषाओं के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • फोन में इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा का सपोर्ट मिलता है।
    • एंटरटेनमेंट के लिए फोन में वायरलेस एफएम की सुविधा मिलती है। यूजर बिना हेडफोन के रेडियो का आनंद ले सकता है।
    • फोन में मौजूद किंग वॉइस फीचर असिस्टेंट की तरह काम करता है और इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, डायलिंग नंबर की जानकारियों को रीड करता है।
    • it5330 फोन दो सिम स्लॉट के साथ आता है।
    • फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और वीजीए कैमरा की सुविधा मौजूद है।
    • Itel it5330 फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लू, लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू, ब्लैक में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः बिना फोन छूए डिलीट हो जाएंगे Apps, Google Play Store का नया मैजिक बटन आएगा यूजर के काम

    Itel it5330 की कीमत

    Itel it5330 को कंपनी ने 1,499 रुपये में लॉन्च किया है। इस कीपैड फोन की खरीदारी रिटेल स्टोर से की जा सकती है।