Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X Spiderman Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या आएगा स्पेशल गिफ्ट बॉक्स में

    Realme ने सुपरहीरो मूवी Spider-Man - Far From Home के प्रीमियर शो पर Realme X Spiderman Edition को लॉन्च कर दिया है।

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 12:49 PM (IST)
    Realme X Spiderman Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या आएगा स्पेशल गिफ्ट बॉक्स में

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के सीईओ माधव सेठ ने इससे पहले यह घोषणा की थी की 15 जुलाई को Realme X के साथ Realme X Spiderman edition और स्पेशल Onion और Garlic एडिशन लॉन्च किया जाएगा। अब, Realme ने सुपरहीरो मूवी Spider-Man - Far From Home के प्रीमियर शो पर Realme X Spiderman Edition को लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme X Spiderman edition एक स्पेशल गिफ्ट बॉक्स के साथ आता है। इसमें लिमिटेड एडिशन प्रोटेक्टिव केस और प्री-इन्सटाल्ड कलरओएस 6 स्पाइडरमैन थीम सम्मिलित है। इस फोन के लॉन्च पर माधव सेठ ने कहा - तेजी से उभरते हुए ब्रांड के तौर पर Realme मोबाईल टेक्नोलॉजी में तो बेहतर कर ही रहा है, इसी के साथ भारत में अपने फोन्स किफायती कीमत में भी पेश कर रहा है। हमारे ब्रांड की टैगलाइन ही इनोवेशन पर हमारा फोकस दिखती है। अब हमने स्पाइडरमैन पॉपुलर सुपरहीरो और लोगों में इसकी क्रेज को देखकर Realme X Spider-Man edition पेश किया है।

    Realme X Spiderman edition एक्सक्लूसिव स्पाइडरमैन से प्रेरित UI थीम के साथ आता है। इसमें कस्टमाइज्ड वॉलपेपर और आइकॉन पैक भी सम्मिलित है। इसी के साथ, इसमें स्पाइडरमैन थीम केस और चार्जर भी आता है। Realme X का स्टैंडर्ड और स्पेशल onion, garlic एडिशन भारत में 15 जुलाई को आ रहे हैं। उसी दिन Realme इस स्पेशल एडिशन स्पाइडरमैन एडिशन फोन की कीमत बताएगी।

    Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    दमदार फीचर्स और कीमत में आने वाला Galazy M30 शानदार स्मार्टफोन है।  वहीं, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Realme X कीमत, उपलब्धता और अन्य डिटेल्स: Realme X कीमत और उपलब्धता की घोषणा 15 जुलाई को ही की जाएगी, लेकिन इसकी कीमत Rs 18000 के करीब होगी। सीईओ माधव सेठ ने यह कन्फर्म किया है की Realme X का भारतीय वैरिएंट अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। Realme X के 4GB /64GB वैरिएंट को चीन में CNY 1,499 (करीब Rs. 15,400) में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 6GB + 64GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,599 (करीब Rs. 16,400) और इसके टॉप-एन्ड वैरिएंट 8GB/128GB की कीमत CNY 1,799 (करीब Rs. 18,500) है। Realme X Spider-Man: Far From Home special edition 8GB/128GB सिंगल वैरिएंट CNY 1,799 (करीब Rs. 18,100) का है। भारत में भी इस फोन की कीमत इसी के आस-पास की हो सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    Galaxy Fold को लॉन्च कर शर्मिंदा हुए Samsung के CEO, जानें क्यों

    फोटोग्राफी का है शौक तो ₹15,000 से कम में आने वाले इन बेस्ट कैमरा फोन्स पर डालें एक नजर

    इन 8 टिप्स को करें फॉलो, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन बैंकिंग स्कैम का शिकार