ANC सपोर्ट के साथ Realme Buds Air 7 Pro लॉन्च, मिलेगी 48 घंटे तक की बैटरी
Realme Buds Air 7 Pro TWS ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया गया है। इसे Realme GT 7 के उतारा गया है। ये ईयरबड्स 52dB ANC IP55 रेटिंग और 48 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इस डिवाइस में डुअल डायनामिक ड्राइवर्स 3D स्पैटियल ऑडियो और AI ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में Bluetooth 5.4 और Realme Link ऐप सपोर्ट भी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Buds Air 7 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया। चीनी टेक ब्रैंड का ये नया TWS हेडसेट Realme GT 7 के साथ रिलीज हुआ। Realme Buds Air 7 Pro चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसमें इन-ईयर डिजाइन है। ये 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। हेडसेट डुअल डायनामिक ड्राइवर्स से लैस है और इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है। ये दावा किया गया है कि ये चार्जिंग केस के साथ टोटल 48 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।
Realme Buds Air 7 Pro की कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air 7 Pro की कीमत चीन में CNY 449 (लगभग 5,000 रुपये) तय की गई है। ये TWS हेडसेट ब्लेजिंग रेड, ग्रीन, सिल्वर लाइम और स्पीड व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
नए Realme Buds Air 7 Pro में 11mm वूफर और 6mm माइक्रो-प्लेन ट्वीटर है, साथ ही बेहतर बेस रिस्पॉन्स के लिए डुअल N52 नियोडिमियम मैग्नेट्स हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz–40,000Hz है। ये 3D स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करता है और अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड्स के ऑडियो सिग्नल्स को प्रोसेस करने के लिए डुअल DAC ऑडियो प्रोसेसिंग चिप्स से लैस है।
कंपनी के दूसरे हालिया TWS हेडसेट्स की तरह, Realme Buds Air 7 Pro में ANC फंक्शनैलिटी है, जो 52dB तक अनवांटेड नॉइज को खत्म करने का दावा करती है, ताकि बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस मिले। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग है, और ये Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ AAC, LHDC5.0 और SBC कोडेक को सपोर्ट करता है।
वायरलेस हेडसेट AI-असिस्टेड रियल-टाइम कॉन्वर्सेशन ट्रांसलेशन ऑफर करता है, जो 32 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें चीनी, अंग्रेजी, जापानी और कोरियाई शामिल हैं। इसमें टच कंट्रोल्स भी हैं, जो यूजर्स को कॉल्स रिसीव या रिजेक्ट करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और प्लेलिस्ट एडजस्ट करने की सुविधा देते हैं।
Realme का कहना है कि नया वायरलेस हेडसेट गेमर्स के लिए 45ms लो लेटेंसी मोड ऑफर करता है। ये Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड है और कॉल्स के लिए रियल-टाइम एडैप्टिव नॉइज रिडक्शन फीचर ऑफर करता है। Realme के मुताबिक, ये Microsoft के Swift Pair फीचर को सपोर्ट करता है। ऑडियो डिवाइस को Realme Link ऐप के जरिए Android और iOS दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
जब ANC ऑफ होता है, तो Realme Buds Air 7 Pro सिंगल चार्ज पर केस सहित 48 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा करते हैं। ANC ऑन होने पर, ये 20 घंटे तक चलते हैं। केस में 530mAh बैटरी है, जबकि हर ईयरबड में 62mAh बैटरी है। चार्जिंग केस और ईयरबड्स दोनों को पूरी तरह चार्ज करने में 120 मिनट का समय लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।