Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7200mAh की बैटरी के साथ Honor GT Pro लॉन्च, 50MP कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है

    Honor GT Pro ने चीन में शानदार एंट्री की है। इस फोन में 7200mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप है और 50MP सेल्फी कैमरा भी ये फोन ऑफर करता है। IP68+IP69 रेटिंग और 6.78-इंच LTPO OLED डिस्प्ले इसे खास बनाते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    Honor GT Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor GT Pro को बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड का ये नया GT सीरीज स्मार्टफोन 7,200mAh बैटरी से लैस है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Honor GT Pro, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर्स और 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है। Honor GT Pro में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी ग ई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor GT Pro की कीमत

    Honor GT Pro की कीमत 12GB+256GB रैम और स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 3,699 (लगभग 43,000 रुपये) तय की गई है। वहीं, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB रैम और स्टोरेज मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये), CNY 4,299 (लगभग 50,000 रुपये) और CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये) है। हैंडसेट फिलहाल चीन में बर्निंग स्पीड गोल्ड, आइस क्रिस्टल और फैंटम ब्लैक (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Honor GT Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor GT, MagicOS 9.0 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 6.78-इंच फुल-HD+ (1,264×2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,700Hz टच सैंपलिंग रेट, 4,20Hz का PWM वैल्यू और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है।

    ओएसिस पोलराइज्ड आई प्रोटेक्शन गेमिंग स्क्रीन में Honor का Giant Rhino Glass कोटिंग है। ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है, जिसमें Adreno 830 GPU, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।

    फोटोग्राफी के लिए, Honor GT Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल वाइड-एंगल 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर है, जिसमें f/1.95 अपर्चर और OIS सपोर्ट है। कैमरा यूनिट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS सपोर्ट, 3x ऑप्टिकल जूम, 50x डिजिटल जूम और f/2.4 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए, 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जिसमें f/2.0 अपर्चर है।

    Honor GT Pro के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.4, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, NFC, OTG, Wi-Fi 7 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, IR सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, X-एक्सिस लीनियर मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

    Honor GT Pro में सिग्नल स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए सेल्फ-डेवलप्ड RF-एन्हान्स्ड चिप C1+ भी है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP68 + IP69-रेटेड बिल्ड है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में 7,200mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये कंपनी के इन-हाउस E2 चिप के साथ आता है, जो एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाता है। फोन की साइज 162.1×75.7×8.58mm है और इसका वजन लगभग 212 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Vivo के दो नए टैबलेट हुए लॉन्च, 12,050mAh तक है बैटरी; 13MP का है रियर कैमरा