Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno भारत में 8GB रैम और शार्क-फिन फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 02:40 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको Oppo Reno के बारे में बता रहे हैं। इस फोन को एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Oppo Reno भारत में 8GB रैम और शार्क-फिन फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने भारत में अपनी Reno सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इनमें से एक Oppo Reno 10X Zoom और दूसरा Oppo Reno है। इससे पहले हमने आपको Oppo Reno 10X Zoom के बारे में बताया। अब इस पोस्ट में हम आपको Oppo Reno के बारे में बता रहे हैं। इस फोन को एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 32,990 रुपये है। इस फोन को भी 7 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno के फीचर्स: इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनारोमिक स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका डिस्प्ले पैनल भी TUV Rheinland सर्टिफाइड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। यह फोन ColorOS 6 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसर सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा क्लियर ड्यूल कैमरा है। यह फोन अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 के साथ आता है। इसमें Oppo आर्टिस्टिक पोट्रेट मोड शामिल है। साथ ही हिडेन फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी मौजूद है। यह पोन ऑल न्यू ग्रेडिएंट डिजाइन और स्लीक यूनिफाइड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें भी  16 मेगापिक्सल का शार्क-फिन राजिंग कैमरा मौजूद है।

    Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह फोन हाइपर बूस्ट 2.0 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है। यह फोन डॉल्बी एटमस और Hi-Res को सपोर्ट करता है। फोन में HyperBoost 2.0 फीचर मौजूद है जो ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। System Boost(1.0)और Game Boost (1.0)के जरिए यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही न्यू फ्रेम बूस्ट भी मौजूद है जो हैंग इश्यू की दिक्कत को 40 फीसद तक कम करता है। फोन में अंदर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक 2.0 मौजूद है। यह 6 जनेरेशन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रिक्गनीशन तकनीक के साथ आता है। यह बेहतर लाइटिंग को अपनाता है जो अच्छी इमेज को ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए कैप्चर करता है। यह सेंसर Oppo Reno 10X Zoom जैसा ही है।

    Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy M40 जून 11 को Rs 20,000 प्राइस सेगमेंट में भारत में हो सकता है लॉन्च

    Oppo Reno का ऑरेंज वैरिएंट 30 मई को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

    Redmi K20 Pro: स्नैपड्रैगन 855 और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ फोन लॉन्च, जानें कीमत 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप