Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo R15x हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा से है लैस

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 05:17 PM (IST)

    इस फोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट कलर डिजाइन है

    Oppo R15x हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा से है लैस

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने चुपचाप अपना Oppo R15x हैंडसेट अपनी चीन की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। देखने में यह फोन बिल्कुल Oppo K1 की तरह लगता है। इस फोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट कलर डिजाइन है। माना जा रहा है कि Oppo R15x को भी ग्लोबल वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo R15x की कीमत और उपलब्धता:

    Oppo R15x के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 26,400 रुपये है। इस वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे नेब्यूला और आइस ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Vivo V11 Pro से हो सकती है।

    Oppo R15x के फीचर्स:

    यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इस लिस्टिंग में प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिए जाने का दावा किया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके रियर कैमरा से यूजर पोट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। वहीं, इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    जानें Vivo V11 Pro के बारे में:

    इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुलव्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बेजल्स 1.6एमएम के हैं। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.27 फीसद है। फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

    इसके फीचर्स की ज्यादा जानाकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-vivo-v11-pro-launch-in-india-now-specifications-and-price-18391719.html

    यह भी पढ़ें:

    5G के आने के बाद इन 6 तरीकों से बदल जाएगा आपके जीने का तरीका

    एयरटेल 195 रुपये में दे रहा 35GB डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, जियो से होगी टक्कर

    Apple 30 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है नया iPad और MacBook Air