Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4020mAh बैटरी के साथ Oppo A9 हुआ लॉन्च, कीमत ₹15,490

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 08:50 AM (IST)

    कीमत के आधार पर Oppo A9 की टक्कर Samsung Galaxy M30 Honor 10 Lite Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro से होगी

    4020mAh बैटरी के साथ Oppo A9 हुआ लॉन्च, कीमत ₹15,490

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A9 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को ड्यूल रियर कैमरा और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसे 20 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 15,490 रुपये है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसे केवल एक ही वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे 20 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट्स में उपलब्ध करा दिया जाएगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy M30, Honor 10 Lite, Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A9 के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्स डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.70 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर हेलियो पी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। यह LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    क्या आप भी करते हैं Tiktok और Helo का इस्तेमाल तो यह खबर आपके लिए है बेहद जरूरी

    ये 7 ऐप्स कर रही हैं आपकी जासूसी, तुरंत करें इन्हें Delete

    ये 5 स्मार्टफोन्स हैं Redmi Note 7 Pro के बेस्ट विकल्प, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner