Move to Jagran APP

Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G फीचर फोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

HMD ने तीन फीचर फोन - Nokia 215 4G (2024) Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) लॉन्च किए हैं। ये तीनों फीचर फोन Unisoc T107 प्रोसेसर 64MB की RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किए गए हैं। इन तीनों फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। सभी फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Published: Thu, 02 May 2024 07:43 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 07:43 PM (IST)
नोकिया ने लॉन्च किए तीन फीचर फोन

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD ने Nokia ब्रांड के तीन फीचर फोन- Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024), और Nokia 235 4G (2024) लॉन्च किए हैं। इन तीनों फोन को Unisoc T107 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। ये तीनों फीचर फोन क्लाउड ऐप सपोर्ट के साथ आते हैं, जो एंटरटेनमेंट, न्यूज, वेदर अपडेट और दूसरे फीचर्स ऑफर करते हैं। यहां हम आपको तीनों फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

Nokia के तीनों फोन की कीमत

  • Nokia 235 4G (2024) को आयरलैंड में 64.99 यूरो (करीब 5,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, ब्लू और पर्पल में पेश किया गया है।
  • Nokia 225 4G (2024) को यूरोप में 69 यूरो (करीब 6200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को पिंक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन और
  • Nokia 215 4G (2024) को 59 यूरो (करीब 5,300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। Nokia के इस फोन को ब्लैक, डार्क ब्लू और पीच कलर में लॉन्च किया गया है।

HMD की इंटरनेशनल वेबसाइट में Nokia 225 4G (2024) और Nokia 215 4G (2024) की कीमतें अपडेट नहीं की गई हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि तीनों फोन अफ्रीका, इंडिया, मिडिल ईस्ट और एसिया पैसेफिक के चुनिंदा देशों उपलब्ध होंगे।

Nokia 215, Nokia 225, Nokia 235 की खूबियां

Nokia 215 4G (2024), Nokia 225 4G (2024) और Nokia 235 4G (2024) तीनों फीचर फोन Unisoc T107 SoC के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। ये तीनों फोन ऑपरेटिंग सिस्टम S30+ पर रन करते हैं। ये फोन 64MB की RAM और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके साथ ही तीनों फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Google Apple Search Engine Deal: गूगल ने एपल को दिए 1.7 लाख करोड़ रुपये, जानिए क्या है डिफॉल्ट सर्च इंजन डील

नोकिया के तीनों फीचर फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है, जो 9.8 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इन तीनों फोन में QVGA LCD स्क्रीन दी गई है। Nokia 225 में 2.4-इंच, Nokia 215 और Nokia 235 में 2.8-इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

Nokia 215 में कैमरा नहीं मिलता है। दूसरी ओर Nokia 225 में 0.3-मेगापिक्सल रियर कैमरा और Nokia 235 में 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तीनों ही फोन Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

इन तीनों फोन में क्लाउड ऐप्स पहले से इंस्टॉल आती हैं, जिनके जरिए यूजर्स कई ऑनलाइन फीचर्स जैसे न्यूज, वेदर अपडेट और YouTube Shorts इन्जॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OxygenOS 14 Update List: OnePlus के इन स्मार्टफोन को मिलेगा लेटेस्ट अपडेट, जानिए सबसे आसान तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.