नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में इयरबड्स का क्रेज भारत में बढ़ गया है। कंपनी किफायती बड्स पेश कर रही हैं, जो बेहतरीन फीचर के साथ आते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए लोकप्रिय ऑडियो ब्रांड Noise ने अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट Noise बड्स कनेक्ट लॉन्च किया है। ये बड्स कंपनी के ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स की लाइनअप का सबसे नया हिस्सा है। ये बड्स उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो कम कीमत में बेहतरीन ऑडियो अनुभव चाहते हैं। ये डिवाइस किफायती प्राइज टैग, विशाल बैटरी लाइफ और 13mm ड्राइवर के साथ आता है।

बेहतरीन डिजाइन

कंपनी का कहना है कि हम Noise बड्स कनेक्ट के लॉन्च के साथ अपने TWS पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं। लेटेस्ट बड्स पेयर एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स है, जो युवाओं के लिए बड्स कनेक्ट को आदर्श बनाता है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp ला रहा है नया कॉलिंग फीचर, अब ऐप खोले बिना किसी को भी कर सकेंगे कॉल

Noise बड्स कनेक्ट की कीमत

Noise बड्स कनेक्ट को भारत में 1299 रुपये में लॉन्च किया गया। ये तीन स्टाइलिश रंगों-कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन और आइवरी व्हाइट में आते हैं । बड्स कनेक्ट को आप Amazon या GoNoise पर खरीद सकते हैं।

Noise बड्स कनेक्ट के स्पेसिफिकेशंस

Noise बड्स कनेक्ट को ऐसे डिजाइन किया गया है की आप इसे पूरे दिन के लिए उपयोग कर सकें और आसानी से आपके डिवाइस से कनेक्ट कर सकें। इसमें आपको 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जो ब्रांड की मालिकाना इंस्टाचार्ज तकनीक द्वारा संभव है। इसके अलावा इस बड्स में आपको एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) और क्वाड माइक्रोफोन भी मिलता है, जो स्पष्ट कॉलिंग देता है और अनचाहे बैकग्राउंड साउंड को शोर खत्म करता है।

मिलते है ये कनेक्टिविटी विक्ल्प

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 13 मिमी ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.2 तकनीक है, जो आपको हाई-क्वालिटी वाला ऑडियो अनुभव देती है।वहीं इसकी हाइपरसिंक तकनीक बड्स को आपके डिवाइस के साथ आसानी से जोड़ने में मदद करती है। इन बड्स में पावर सेविंग फीचर भी मिलता है, जो चार्जिंग केस में रखे जाने पर उन्हें बंद कर देता है।

यह भी पढ़ें - फीचर देखकर जाएंगे चौंक! Realme के इस फोन में मिलेगी 240W की फास्ट चार्जिंग, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Edited By: Ankita Pandey