Move to Jagran APP

Motorola One Vision भारत में Rs 19,999 में हुआ लॉन्च, 27 जून से Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

Motorola One Vision भारत में लॉन्च हो गया है। Motorola One Vision के 4GB/128GB वैरिएंट की कीमत भारत में Rs. 19999 रखी गई है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 05:42 PM (IST)
Motorola One Vision भारत में Rs 19,999 में हुआ लॉन्च, 27 जून से Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
Motorola One Vision भारत में Rs 19,999 में हुआ लॉन्च, 27 जून से Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola One Vision भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में होल-पंच डिजाइन दिया है और हैंडसेट Android One प्लेटफार्म पर आधारित है। फोन की अन्य खासियत में सिनेमाविजन डिस्प्ले के साथ 21:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। इसी के साथ, कंपनी ने फोन की कैमरा कैपेबिलिटी पर भी फोकस किया है। इसमें 48MP प्राइमरी शूटर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जनते हैं फोन की अन्य डिटेल्स:

loksabha election banner

Motorola One Vision ग्लास सैंडविच डिजाइन, होल-पंच सेल्फी कैमरा और राउंडेड एजेज के साथ आता है। फोन के बॉक्स पर ग्रेडिएंट फिनिश दी गई है। कंपनी का दावा है की सिनेमविजन डिस्प्ले से यूजर्स का व्यूइंग अनुभव बेहतर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर फिल्म्स को 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर रिकॉर्ड किया जाता है। इसके अलावा, कई स्ट्रीमिंग सेवाएं अपनी ओरिजिनल वेब सीरीज के लिए इसी आस्पेक्ट रेश्यो को अपना रही हैं।

Motorola One Vision की भारत में कीमत, सेल डेट और लॉन्च ऑफर्स: Motorola One Vision के 4GB/128GB वैरिएंट की कीमत भारत में Rs. 19,999 रखी गई है। फोन ब्रोंज ग्रेडिएंट और सफायर ग्रेडिएंट कलर्स में उपलब्ध होगा। हैंडसेट 27 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स से जुडी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। इसकी बिक्री भारत में Flipkart पर एक्सक्लुसिवली की जाएगी।

Motorola One Vision स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल-सिम स्मार्टफोन Motorola One Vision एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9609 SoC के साथ माली G72 MP3 GPU और 4GB रैम मौजूद है।

Motorola के अन्य स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

कैमरा डिपार्टमेंट में, फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फीज के लिए, कंपनी ने 25MP शूटर के साथ f/2.0 लेंस दिया है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स में, Motorola ने 3500mAh बैटरी के साथ 15W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी ऑडियो मौजूद है। फोन IP52 सर्टिफाइड है।

Oppo F11 Pro Avengers Edition को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

अब नहीं कटेगा ओवर स्पीड लिमिट का चालान, Rule तोड़ने पर Google Maps आपको देगा अलर्ट

Motorola One Vision आज भारत में होगा लॉन्च, Galaxy M40 को देगा चुनौती

बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर किसी भी मैसेज को करें Sav

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.