लॉन्च हुआ डुअल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन Meizu 6T, ओप्पो के इस फोन से होगी टक्कर
Meizu ने अपना एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन Meizu 6T चीन में लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Meizu 6T लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया। 3जीबी/32जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 8,500 रुपये है वहीं 4जीबी/32जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 10,600 रुपये है। जबकि 4जीबी/64जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत करीब 11,600 रुपये है। चीन में यह स्मार्टफोन 1 जून से सेल के लिए उपलब्ध है।
Meizu 6T के स्पेसिफिकेशन्स : यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 18:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक MT6750 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया हुआ है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मेमोरी ऑप्शन दी गई है। वहीं 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मेमोरी ऑप्शन दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी वोल्टी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि कनेक्टिविटी से लैस है। इसके बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसका मुकाबला ओप्पो रियलमी 1 से हो सकता है।
ओप्पो रियलमी 1 के फीचर्स : ‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजोल्यून 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन तीन वैरियंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।