Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maxima ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, 2000 रुपये से कम कीमत में मिलेंगे ब्लूटूथ कॉलिंग, SO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:13 PM (IST)

    स्मार्टवॉच कंपनी Maxima ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको ब्लूटुथ कॉलिंग SO2 मॉनिटर हार्ट रेट मॉनिटर और इन बिल्ड गेम्स मि ...और पढ़ें

    Maxima launched it new smartwatch Max Pro Hero in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Maxima ने Max Pro Hero स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है। इस स्मार्टवॉच को आज यानी 9 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे अहम खासियत यह है कि यह ए़डवांस डुअल चिपसेट के साथ आती है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग और Ai वॉयस असिस्टेंस की अनुमति देता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Maxima Max Pro Hero के स्पेसिफिकेशंस

    इस स्मार्टवॉच में आपको 1.83-इंच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 600nits की ब्राइटनेस और 100 से अधिक वॉच फेस दिए गए है। इसके अलावा ये 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स, इनबिल्ट गेम्स, हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स और एक्सक्लूसिव मैक्सिमा स्मार्टफिट ऐप के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें - फ्री में खेलना चाहते हैं Netflix के गेम, तो यहां जानें तरीका, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

    इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें एडवांस कॉलिंग फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोन को अपनी जेब में रखकर भी कलाई पर बंधी घड़ी से कॉल का जवाब दे सकेंगे, कॉल कर सकेंगे और रिजेक्ट भी कर सकेंगे।

    इसके साथ ही आप इसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच टाइमर, मासिक धर्म या पीरियड ट्रैकर, DND/पावर सेवर आदि जैसे फीचर्स का भी उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच फिटनेस फ्रिक यूजर्स की सभी मांगों को पूरा करती है।

    Maxima Max Pro Hero की कीमत

    कीमत की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को आप 1,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। Maxima Max Pro Hero स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रोज गोल्ड ब्लैक और ग्रे में आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें -Apple iPhone 13 पर मिल रहा 28000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट, यहां जानें क्या हैं ऑफर्स