Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo K9 और A5 भारत में लॉन्च, 4 कैमरा समेत 4000mAh बैटरी है खासियत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:24 AM (IST)

    Lenovo K9 को दो रियर और दो फ्रंट कैमरों के साथ पेश किया गया है। इसे Lenovo K8 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है

    Lenovo K9 और A5 भारत में लॉन्च, 4 कैमरा समेत 4000mAh बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो ने काफी समय बाद एक नया हैंडसेट पेश किया है। Lenovo K9 को दो रियर और दो फ्रंट कैमरों के साथ पेश किया गया है। इसे Lenovo K8 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। इस फोन के साथ कंपनी ने एक और फोन Lenovo A5 को भी पेश किया है। Lenovo K9 की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसे भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए Coolpad Note 8 से हो सकती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo K9 के फीचर्स:

    यह फोन ZUI 3.9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। साथ ही इसकी स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा औफ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। ड्यूल रियर कैमरा के साथ इसके फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट और रियर कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    जानें  Coolpad Note 8 के बारे में:

    यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटीके6750टी क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में मालीटी860-एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    इसके फीचर्स की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    www.jagran.com/technology/latest-launch-coolpad-note-8-launched-in-india-with-4000mah-battery-know-price-and-specifications-18540778.html

    Lenovo A5 की कीमत:

    इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में बेचे जाएंगे। इसे भी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Redmi 6A से हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है।

    Lenovo A5 के फीचर्स:

    यह फोन ZUI 3.9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.2 अर्पचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फ्रंट कैमरे का अर्पचर एफ/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    जानें Redmi 6A के बारे में:

    Redmi 6A की कीमत 5,999 रुपये है। यह इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें ब्रश मैटालिक फिनिश के और Arc डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसे ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.5 फीसद है।

    इसके फीचर्स की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    www.jagran.com/technology/tech-news-xiaomi-redmi-6-series-india-launch-know-price-and-specification-18391508.html

    यह भी पढ़ें:

    Honor 8X रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन और AI कैमरा के साथ क्या यह फोन उम्मीदों पर उतरता है खरा

    BSNL ने त्योहार के मौके पर पेश किया 78 रुपये का प्लान, मिल रहा सबकुछ अनलिमिटेड

    Panasonic Eluga X1 Pro रिव्यू: 27000 रुपये की कीमत में जानें कैसा है यह फोन