BSNL ने त्योहार के मौके पर पेश किया 78 रुपये का प्लान, मिल रहा सबकुछ अनलिमिटेड
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने दुर्गा पुजा, दशहरा और दिवाली के मौके पर 78 रुपये का एक नया अनलिमिटेड वाउचर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। इस प्लान की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। 78 रुपये के आधार पर देखा जाए तो यह आइडिया के 75 रुपये के प्लान को टक्कर देता है।
बीएसएनएल 78 रुपये का प्लान:
बीएसएनएल का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है। साथ ही 2 जीबी हाई स्पीड डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 10 दिन की है। ऐसे में पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 20 जीबी हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। इस प्लान का फायदा दिल्ली और मुंबई के यूजर्स भी उठा सकते हैं। प्लान को ऐक्टिवेट कराने के लिए यूजर्स को STV COMBO78 लिखकर 123 पर एसएमएस भेजना होगा।
आपको बता दें कि कंपनी पहले से कुछ सर्कल्स में 78 रुपये का एक और प्लान दे रही थी। अब इस नए प्लान के आने के बाद कंपनी ने अपना पुराना 78 रुपये का प्लान वापस ले लिया है। जिस प्लान को वापस लिया गया है इसमें तीन दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा दिया जाता था।
आइडिया दे रहा 75 रुपये का प्लान:
इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। साथ ही लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 300 मिनट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।