Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 8X फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू: पढ़ें 20000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में कैसा है यह फोन

    By Sakshi Pandya Edited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 01:03 PM (IST)

    हम इस डिवाइज का कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो जानते हैं कैसा है इस फोन का फर्स्ट इम्प्रैशन

    Honor 8X फर्स्ट इम्प्रैशन रिव्यू: पढ़ें 20000 रुपये के प्राइज सेगमेंट में कैसा है यह फोन

    नई दिल्ली (सिद्धार्था शर्मा)। स्मार्टफोन बाजार अब इतना बढ़ता जा रहा है की एक ही ब्रांड के कई फोन्स एक ही महीने में लॉन्च होते आसानी से देखे जा सकते हैं। इसका एक उदाहरण हुआवे का सब-ब्रांड ऑनर है। इस ब्रांड के तहत इस साल अब तक 5 फोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं। अब इस ब्रांड का एक और फोन Honor 8X लॉन्च हो गया है। Honor 8X, शाओमी रेडमी नोट 5 सीरीज को टक्कर देगा। हम इस डिवाइज का कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो जानते हैं कैसा है इस फोन का फर्स्ट इम्प्रैशन:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और डिस्प्ले: Honor 8X मिड-रेंज डिवाइस है। Honor 8X के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। ऑनर की डिवाइसेज अपने अलग-अलग कलर्स और डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। ये दोनों ही खासियत आपको ऑनर 8X में भी देखने को मिलेगी। हमारे पास ऑनर का ट्रेडमार्क कलर यानि की ब्लू कलर की डिवाइज है। ऑनर 8X में ड्यूल-टोन साफ-साफ देखा जा सकता है। इससे फोन की लुक ऑनर 10 से बहुत अलग हो जाती है। इसके अलावा, फोन में पोर्ट्रेट मोड को छोड़कर लैंडस्केप में AI कैमरा और ब्रांडिंग की गई है। इससे जब यूजर्स फोटो लेते समय फोन को लैंडस्केप मोड में पकड़ेंगे तो ऑनर की ब्रांडिंग अच्छे से दिखाई देगी। इससे कहा जा सकता है की ब्रांडिंग के मामले में ऑनर ने कुछ नई और बेहतर कोशिश की है।

    इसके अलावा ऑनर 8X का डिस्प्ले भी अलग है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले ड्राइवर को बॉटम में रखा है। हालांकि, परफॉरमेंस के मामले में इससे कुछ अंतर नहीं पड़ेगा। लेकिन डिवाइज की लुक की बात करें तो इससे 8X के फ्रंट बॉटम में बहुत छोटा सा चिन रह जाता है। यह आपको नए आईफोन XS और XS Max में देखने को मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप हॉनर 8X में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अधिक मिलता है और डिस्प्ले पर यूजर्स को ज्यादा स्पेस मिलता है।

    हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और बैटरी: हॉनर 8X में HiSilicon Kirin 710 SoC दिया गया है। फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। यह हॉनर प्ले जैसे तो काम नहीं करेगा लेकिन फिर भी आपके काम आ जाएगा। बैटरी के मामले में 8X में 3750mAh का पावर बैकअप दिया गया है। इस फोन की एक कमी यह कही जा सकती है की इसमें अभी भी डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-A पोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। परफॉरमेंस के मामले में फोन अच्छा है और हेवी गेमिंग के बाद भी इसकी परफॉरमेंस स्टेबल रहती है। kirin 710 SoC यूं तो बहुत पावरफुल चिपसेट नहीं है लेकिन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC के बराबर आता है।

    कैमरा: ऑनर की इस साल आई लगभग हर डिवाइज की तरह ऑनर 8X में भी AI इनेबल्ड ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल-कैमरा सेटअप में 20MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मॉड्यूल शामिल है। इसी के साथ इसमें Bokeh इफेक्ट, सीन और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन भी दिया गया है।

    हमारा फैसला: ऑनर 8X की खासियत इसका डिजाइन, परफॉरमेंस और कैमरा कहा जा सकता है। फोन 20000 रुपये के सेगमेंट में अन्य फोन्स को कड़ी टक्कर देगा। हम थोड़े समय में इसका डिटेल रिव्यू देंगे। अभी के लिए, हमारे हिसाब से ऑनर 8X में रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देने के सभी बिंदु मौजदू हैं।

    अनुवाद: साक्षी पंड्या 

    यह भी पढ़ें:

    ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च होगा लेनोवो S5 Pro, Mi 8 lite से होगी टक्कर

    वॉट्सऐप Delete for Everyone होगा अपडेट, जानें कितने समय में कर पाएंगे मैसेज डिलीट

    Google One भारत में उपलब्ध, मात्र 130 रुपये में मिल रही 130GB स्टोरेज