जल्द आ रहा है व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर, जानिए क्या होगा खास
व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर्स को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए टेस्टिंग जारी है। कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को लॉन्च कर सकती है।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फेसबुक स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लॉन्च कर सकती है। इस फीचर का नाम होगा व्हाट्सएप पेमेंट। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। व्हाट्सएप ने हाल ही में छोटे कारोबारियों के लिए व्हाट्सएप बिजनेस एप लॉन्च किया है। इस एप की मदद से छोटी कंपनियां आसानी से ग्राहकों के साथ जुड़ सकेंगी। ऐसे में यूजर्स को व्हाट्सएप का नया पेमेंट फीचर जल्द ही देखने को मिल सकता है। पेमेंट फीचर पर हम उन सारी बातों के बारे में बताएंगे जो आपको जाननी चाहिए।
फरवरी में हो सकती है लॉन्चिंग- खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप पेमेंट फीचर भारत में अगले महीने लाइव हो सकता है। नए फीचर पर टेस्टिंग आखिरी दौर में है।
यूपीआई इंटीग्रेशन- व्हाट्सएप भारत में कई बैंकों के साथ मिलकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड पेमेंट प्लेटफॉर्म इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रहा है।
इन बैंकों के साथ हो चुकी साझेदारी- खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप ने एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों के साथ साझेदारी की है।
लेयर्स में होगा एनक्रिप्शन- व्हाट्सएप पेमेंट फीचर, यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए कई लेयर्स में एनक्रिप्शन किया जा रहा है। फीचर में इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि पेमेंट करने में यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर की मदद से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज की तरह ही व्हाट्सएप पर पेमेंट कर सकेंगे।
सरकार से मिल चुकी है हरी झंडी- सबसे बड़े मैसेजिंग एप को पिछले साल ही भारत सरकार से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) इंटीग्रेशन की इजाजत मिल चुकी है।
व्हाट्सएप अपने कई फीचर्स पर काम कर रहा है। आने वाले समय में यूजर्स को व्हाट्सएप बिजनेस एप से लेकर पेमेंट फीचर तक देखने को मिल सकते हैं। व्हाट्सएप का भारतीय बाजार में पेटीएम, भीम एप और गूगल तेज जैसे पेमेंट एप से मुकाबला होगा। ऐसे में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का फायदा यूजर्स को मिलेगा जहां उनके पास विकल्प के साथ कंपनियों के आकर्षक प्लान्स भी होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।