Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बन ने लांच किया नया स्मार्टफोन टाइटेनियम एस 19

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Aug 2014 05:11 PM (IST)

    हैंडसेट निर्माता कार्बन ने नया स्मार्टफोन 'टाइटेनियम एस 19' लांच किया है। इस नये डिवाइस में बेहतर कैमरा फीचर्स दिए गए हैं ताकि सेल्फी लेने वालों के लिए यह डिवाइस बेहतर साबित हो।

    Hero Image

    नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कार्बन ने नया स्मार्टफोन 'टाइटेनियम एस 19' लांच किया है। इस नये डिवाइस में बेहतर कैमरा फीचर्स दिए गए हैं ताकि सेल्फी लेने वालों के लिए यह डिवाइस बेहतर साबित हो।

    प्रोफेशनल कैमरा के फीचर्स व रोबस्ट कैमरा हार्डवेयर से लैस इस स्मार्टफोन से यूजर्स प्रोफेशनल ग्रेड की तस्वीरें ले सकते हैं। इसमें सोनी का 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और आइआर फिल्म के साथ 5 एमपी फ्रंट लगा है। इससे यूजर्स बेहतर सेल्फी क्लिक कर सकते हैं और साथ ही वीडियो कॉलिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डुअल सिम डिवाइस 5 इंच के स्क्रीन, एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3 जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है।

    इसमें 8जीबी मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह डिवाइस 2,000 एमएएच बैटरी से लैस है।

    कार्बन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशीन देवसरे का कहना है कि आजकल यूथ के बीच सेल्फी का प्रचलन काफी बढ़ा है और इस डिमांड को देखते हुए ही इस डिवाइस को एडवांस फोटोग्राफी फीचर्स से लैस किया गया है।

    दो रंगों- काले व सफेद में उपलब्ध इस फोन की कीमत मात्र 8,999 रुपये रखी गयी है।

    पढ़ें: सेल्फी का नया शौक

    पढ़ें: सोनी के डिजिटल कैमरे