Move to Jagran APP

itel ने लॉन्च किया 6 हजार से कम कीमत वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

Itel ने भारत में अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन ITEL A60 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 8MP का मेन कैमरा और एक VGA कैमरा देखने को मिलता है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiThu, 09 Mar 2023 07:22 PM (IST)
itel ने लॉन्च किया 6 हजार से कम कीमत वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
itel A60 India Launch फाइल फोटो- ट्विटर

नई दिल्ली, टेक डेस्क. itel ने आज भारत में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश किया है। ITEL के इस नए फोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है और इसमें डुअल-कैमरा सेटअप है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस है। सेफ्टी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट खास फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 गो वर्जन के साथ ऑन द बॉक्स आता है। आइए एक नजर डालते हैं ITEL A60 के खास फीचर्स और कीमत पर।

itel A60 की कीमत

ITEL A60 की कीमत 5,999 रुपये है। डिवाइस डॉन ब्लू, वर्ट मेन्थे और नीलम काले कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को आधिकारिक ITEL स्टोर और प्रमुख खुदरा दुकानों सहित भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

itel A60 की स्पेसिफिकेशन्स

ITEL A60 में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसमें HD 1612 X 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है। ITEL का यह नया एंट्री-लेवल फोन 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है जो 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

itel A60 का कैमरा

स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 8MP का मेन कैमरा और एक VGA कैमरा देखने को मिलता है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए नए स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आराम से पुरे एक दिन तक चल सकती है। फोन एंड्रॉइड 11 गो वर्जन के साथ ऑन बॉक्स आता है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है।

itel PAD 1 भी हुआ है लॉन्च

हाल ही में Itel ने भारत में ITEL PAD 1 जारी किया था। ITEL PAD 1 में HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.1-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। डिवाइस एक OCTA-CORE SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है जो 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 8MP रियर-फेसिंग कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा है। टैबलेट में 6,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।