Apple ने लॉन्च किया सस्ता iPhone 16e, अफोर्डेबल दाम में फीचर्स भी दमदार, इतनी है कीमत
iPhone 16e Launch एपल ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। लंबे वक्त से अफोर्डेबल iPhone SE4 का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन कंपनी ने बड़ा सरप्राइज देते हुए आईफोन 16 लाइनअप में iPhone 16e को किफायती ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें कमोवेश वही स्पेक्स मिलते हैं जो iPhone 16 सीरीज में है। इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने iPhone 16 लाइनअप का विस्तार करते हुए एक नया एंट्री-लेवल iPhone मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया है। लंबे वक्त से iPhone SE4 का इंतजार किया था, लेकिन कंपनी ने फैंस को सरप्राइज देते हुए इस आईफोन मॉडल को लॉन्च किया है।
59,900 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस डिवाइस को पहले 'iPhone SE 4' के नाम से बेचा जाना था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। यह एपल के लेटेस्ट A18 चिप, 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ आया है। 16e में सिंगल-लेंस सेटअप है। इसकी कीमत कितनी है और इसकी सेल कब से लाइव होने वाली है। यहां सब कुछ बताने वाले हैं।
iPhone 16e प्राइस और अवेलेबिलिटी
एपल ने iPhone 16 सीरीज के सबसे किफायती iPhone 16e मॉडल को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है।
इसके लिए 21 फरवरी शाम 6:30 से बजे प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। वहीं, 28 फरवरी से अफोर्डेबल iPhone की सेल लाइव होगी। iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जबकि आईफोन 16 सीरीज कई फैंसी कलर में आती है।
iPhone 16e में कैसे हैं स्पेसिफिकेशन
एंट्री-लेवल मॉडल होने के बावजूद iPhone 16e में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें iPhone 14 जैसा नॉच है। iPhone 16e में एपल का A18 चिपसेट है, जो iPhone 16 सीरीज में मिलता है।
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें iPhone 16 के डुअल-कैमरा सेटअप की तुलना में सिंगल 48MP रियर कैमरा है। इसमें एपल का इन-हाउस C1 मॉडेम है। एपल का दावा है कि A18 चिप, C1 मॉडेम और iOS 18 के कॉम्बिनेशन की बदौलत बैटरी परफॉर्मेंस काफी बेहतर हो गया है।
इसमें यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है। iPhone 16e में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी है। यह Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने वाला सबसे किफायती iPhone है।
AI फीचर्स का सपोर्ट
- स्मार्ट AI-पावर्ड सिरी
- चैटजीपीटी के साथ सिरी
- Genmoji
- इमेज प्लेग्राउंड ऐप
- एआई राइटिंग टूल्स
iPhone 16e में क्या है खास
iPhone 16e स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स iPhone 16 सीरीज के मिलते हैं, लेकिन इसकी कीमत काफी कम है। इसमें फ्लैट एज फ्रेम के साथ नॉच डिस्प्ले मिलती है।
आईफोन 16 की तरह एपल के लेटेस्ट फोन में 48MP का फ्यूजन कैमरा मिलता है। इस फोन में कंपनी सेकेंडरी रियर कैमरा नहीं दिया है।
नए मॉडल में सीमित Apple Intelligence के फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही आईफोन 16ई कंपनी का पहला मॉडल है, जिसमें कंपनी ने खुद का Apple C1 सेलुलर मॉडेम दिया है।
iPhone 16e में OLED डिस्प्ले दिया है, लेकिन इसमें डायनेमिक आइलैंड नहीं मिलता है। इस फोन में A18 Bionic चिप मिलता है, जो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में दिया गया है।
इसमें कंपनी ने Action Button भी दिया है। एपल ने अपनी iPhone 16 Pro मॉडल में भी Action Button को दिया था।
यह भी पढ़ें- iPhone 16e किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता, किस देश में कितनी है कीमत? यहां जानें
अब SE ब्रांडिंग नहीं होगी
एपल ने 'SE' ब्रांडिंग को हटाने का फैसला किया है, जिसका इस्तेमाल पहले बजट-फ्रेंडली iPhones के लिए किया जाता था।
iPhone 16e की कहां है कितनी कीमत?
आप सभी वेरिएंट्स की प्राइसिंग हर देश के लिए एपल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone 16e vs iPhone 16: एपल के नए 'किफायती' iPhone में क्या है खास, कीमत में कितना अंतर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।