iPhone 16e vs iPhone 16: एपल के नए 'किफायती' iPhone में क्या है खास, कीमत में कितना अंतर?
iPhone 16e vs iPhone 16 लंबे वक्त से iPhone SE4 का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन कंपनी ने इसे लॉन्च न करके iPhone 16 लाइनअप में एक किफायती आईफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में सवाल है कि आखिर अफोर्डेबल iPhone 16e में iPhone 16 की तुलना में क्या अलग दिया गया है। परफॉर्मेंस और कैमरा सिस्टम के लिहाज से इसमें क्या फर्क है। सब यहां बताने वाले हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16e को लॉन्च करके एपल ने साल का सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है। लंबे वक्त से iPhone SE4 का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन कंपनी ने इसे लॉन्च न करके iPhone 16 लाइनअप में ही एक किफायती आईफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में सवाल है कि आखिर अफोर्डेबल iPhone 16e में iPhone 16 की तुलना में क्या अलग दिया गया है। दोनों का फीचर्स के लिहाज से यहां पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।
भारत में iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन लॉन्च हुए हैं। दूसरी तरफ iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।
कीमत और वेरिएंट
एपल ने iPhone 16 सीरीज के सबसे किफायती iPhone 16e मॉडल को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इसकी सेल 28 फरवरी से भारत में लाइव होगी।
- 128GB- 59,900 रुपये
- 256GB- 69,900 रुपये
- 512GB- 89,900 रुपये
iPhone 14 चेसिस में एक ट्विस्ट
iPhone 16e में iPhone 14 जैसा ही चेसिस इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। वाइब्रेशन टॉगल की जगह नए iPhone में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन दिया गया है। दूसरी ओर वेनिला iPhone 16 मॉडल को नया डिजाइन मिला है, जबकि प्रो मॉडल को साइज अपग्रेड मिला है।
नॉच के साथ एंट्री
चेसिस के अलावा iPhone 16e में iPhone 14 वाला डिस्प्ले भी है। इसका मतलब है कि iPhone 16e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, साथ ही iPhone 16 सीरीज के दूसरे फोन से अलग नए मॉडल में एक नॉच भी है।
Apple सिलिकॉन
iPhone 16e C1 मॉडेम के साथ आता है, बता दें कि यह Apple द्वारा डिजाइन किया गया पहला मॉडेम है। iPhone पर अब तक का सबसे ज्यादा पावर-एफिशिएंट मॉडेम है। Apple सिलिकॉन में C1 भी शामिल है। इसमें एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की पेशकश भी की गई है।
2-इन-1 कैमरा सिस्टम
iPhone 16 सीरीज से अलग iPhone 16e में सिंगल कैमरा लेंस है। 48MP फ्यूजन कैमरा सुपर-हाई-रिजॉल्यूशन फोटो लेता है। iPhone 16e केवल दो कलर ऑप्शन में ही लॉन्च हुआ है। दूसरी तरफ आईफोन 16 में अनेकों कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।