Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16e किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता, किस देश में कितनी है कीमत? यहां जानें

    iPhone SE 4 के आने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। आखिरकार एपल ने बीती रात यानी बुधवार को अपने iPhone 16e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में हमें SE सीरीज का फोन तो नहीं देखने को मिला। लेकिन अफोर्डेबल iPhone ने जरूर दस्तक दे दी। ये iPhone 16 Series का हिस्सा होगा। फोन में A18 चिपसेट दिया गया है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    iPhone 16e को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने आखिरकार बहुचर्चित iPhone 16e भारत और ग्लोबली रिलीज कर दिया है। जो दरअसल iPhone SE फोन्स को रिप्लेस करता है और एक पावरफुल iPhone एक्सपीरियंस को अपेक्षाकृत कम कीमत पर लोगों को ऑफर करता है। फोन में A18 चिपसेट, एपल इंटेलिजेंस और क्रैश डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे फोन दूसरे iPhone 16 मॉडल्स से कम महंगा है, लेकिन इसकी कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है। आइए इसकी भारतीय कीमत देखते हैं और इसकी तुलना USA, हॉन्ग कॉन्ग और दूसरे देशों के iPhone 16e की कीमत से करते हैं। ताकि पता चल सके कि आपको सबसे कम कीमत कहां मिल सकती है।

    iPhone 16e की भारतीय कीमत

    iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है और यह तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। ये हैं वेरिएंट्स:

    • 128GB- 59,900 रुपये
    • 256GB- 69,900 रुपये
    • 512GB- 89,900 रुपये

    ये 28 फरवरी से उपलब्ध होगा और प्री-बुकिंग 21 फरवरी से लाइव हो जाएगी।

    iPhone 16e की कहां है कितनी कीमत?

    आइए अब भारत, USA, दुबई, हॉन्ग कॉन्ग, वियतनाम और कनाडा में iPhone 16e की शुरुआती कीमत की तुलना करते हैं। ध्यान रखें कि USA की प्राइसिंग में 6-10% एक्स्ट्रा टैक्स शामिल होगा, जो उस स्टेट पर डिपेंड करता है जिसमें आप ऑर्डर कर रहे हैं। यहां तक कि दुबई भी 5% वैट चार्ज करता है। इसके अलावा, अगर आप इंडियन क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो 5% तक का मार्कअप फीस लगेगा। ये हैं कीमतें:

    अलग-अलग देशों में iPhone 16e की शुरुआती कीमत:

    • भारत- 59,900 रुपये
    • USA- 599 USD (कनवर्टेड प्राइस, 52,063.51 रुपये)
    • दुबई- 2,599 AED (कनवर्टेड प्राइस, 61,476.93 रुपये)
    • कनाडा- 899 CAD (कनवर्टेड प्राइस, 54,926.66 रुपये)
    • वियतनाम- 16,999,000 VND (कनवर्टेड प्राइस, 57,898.46 रुपये)
    • हॉन्ग कॉन्ग- 5,099 HK$ (कनवर्टेड प्राइस, 56,970.87 रुपये)

    आप सभी वेरिएंट्स की प्राइसिंग हर देश के लिए एपल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    iPhone 16e कहां है सबसे सस्ता?

    वैसे कीमत में अंतर नोटिस करने लायक नहीं है। लेकिन iPhone 16e USA में सबसे सस्ता है। हालांकि, टैक्स (जो अलग-अलग स्टेट्स के साथ अलग-अलग होते हैं) को मिलाकर, इंडियन और USA प्राइसिंग के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में हॉन्ग कॉन्ग और वियतनाम में कीमतें टैक्स सहित हैं, जो उन्हें लेटेस्ट iPhone 16e खरीदने के लिए अपेक्षाकृत सस्ते देश बनाते हैं।

    iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स

    नया iPhone 16e एक डुअल सिम (नैनो+eSIM) हैंडसेट है जो iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल) OLED स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 800nits पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले, इम्प्रूव्ड ड्यूरेबिलिटी के लिए एपल के सिरेमिक शील्ड मटेरियल का भी इस्तेमाल करता है।

    एपल ने iPhone 16e को 3nm A18 चिप से लैस किया है, जो पहली बार सितंबर 2024 में iPhone 16 पर आया था। इसे 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। कंपनी आमतौर पर अपने स्मार्टफोन्स पर रैम अमाउंट रिवील नहीं करती है, लेकिन हम मान सकते हैं कि इसमें 8GB रैम है, क्योंकि ये एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए सपोर्ट ऑफर करता है।

    iPhone 16e पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ एक सिंगल 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा है और हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा भी है। इसमें थर्ड जेनरेशन iPhone SE पर टच आईडी वाले होम बटन के बजाय फेस आईडी के लिए जरूरी सेंसर्स भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: iPhone 16e vs iPhone 16: एपल के नए 'किफायती' iPhone में क्या है खास, कीमत में कितना अंतर?