इंटेक्स ने लॉन्च किया एक्वा 4.0 बजट स्मार्टफोन, महज 4,199 रुपये है कीमत
इंटेक्स ने एक्वा 4.0 4जी बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4199 रुपये है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एक्वा 4.0 4जी की कीमत महज 4,199 रुपये है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन इंटेक्स एक्वा 4.0 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह फोन साल 2012 में लॉन्च किया गया था। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में बता दें।
इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी के फीचर्स:
इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी में 4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 512एमबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी लाइट दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी LTE, वाइ-फाइ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में कंपनी ने 4 बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Intex Cloud Style 4G की कीमत 5,799 रुपये है। वहीं, Intex Cloud Q11 4G की कीमत 6,190 रुपये है। Intex Aqua Amaze+ की कीमत 6,290 रुपये है और Intex Aqua Young 4G की कीमत 5,549 रुपये है। यह सभी स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, जो कम कीमत में बेसिक फीचर के साथ फोन खरीदना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।