Move to Jagran APP

HTC ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को मिड रेंज में पेश किया गया है। यूजर्स के लिए ये फोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होंगे।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 02:23 PM (IST)Updated: Wed, 21 Mar 2018 02:34 PM (IST)
HTC ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को मिड रेंज में पेश किया गया है। यूजर्स के लिए ये फोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध हैं। जानतें हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर,

loksabha election banner

HTC Desire 12

कीमत

फोन के बेस वैरियंट की कीमत करीब 14,800 रुपये है।

डिस्प्ले

एचटीसी डिजायर 12 में 5.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन1440X720 पिक्सल है। इसके स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

रैम और स्टोरेज

फोन 2जीबी और 3जीबी रैम वैरियंट में उपलब्ध है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो फोन 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध हैं। सभी फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

डिवाइस मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर पर रन करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा लगा है। जबकि, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉकिंग फीचर से लैस है।

बैटरी

फोन में 2,730 एमएएच की बैटरी लगी है।

HTC Desire 12+

कीमत

फोन के बेस वैरियंट की कीमत करीब 18,900 रुपये है।

डिस्प्ले

एचटीसी डिजायर 12 प्लस में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन1440X720 पिक्सल है। इसके स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

रैम और स्टोरेज

फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

डिवाइस स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉकिंग फीचर से लैस है।

बैटरी

फोन में 2, 956 एमएएच की बैटरी लगी है।

इससे पहले ‘आईटेल’ ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत 9,000 रुपये से कम की है। ‘आईटेल’ ने जिन तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। इनमें, S 42, A 44 और A 44 Pro शामिल हैं।

आईटेल S 42: फीचर्स

फोन में 5.65 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 425 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन की कीमत 8,799 रुपये है।

आईटेल A 44 और A 44 Pro: फीचर्स

दोनों ही फोन में 5.45 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों ही फोन के प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाडकोर पर रन करते हैं। फोन में 2,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

भारत में Itel ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, आईफोन SE 2 का फीचर लीक

गूगल में निकली हैं नई नौकरियां, एक क्लिक पर जानें सभी जरूरी जानकारी

Asus ZenBook Flip S भारत में लॉन्च हुआ, Acer Swift 5 से होगा मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.