Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16MP फ्रंट कैमरा के साथ Honor 8X भारत में लॉन्च, कीमत 14999 रुपये से शुरू

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 08:14 AM (IST)

    इसे 24 अक्टूबर से एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है

    16MP फ्रंट कैमरा के साथ Honor 8X भारत में लॉन्च, कीमत 14999 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने भारतीय मार्केट में अपना नया हैंडसेट Honor 8X लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्लास बैक बॉडी समेत टू-टोन फिनिश के साथ बनाया गया है। Honor 8X के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। इसे 24 अक्टूबर से एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Mi A2 से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 8X के फीचर्स:

    यह फोन EMUI 8.2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। यह फोन 12nm हाईसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 5V/2A (10W) तक की पावर इनपुट को सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। इसका रियर कैमरा f/1.8 अर्पचर से लैस है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन स्लो-मो पर 480 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

    जानें Xiaomi Mi A2 के बारे में:
    कीमत: 16,999 रुपये

    यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

    अमेजन-फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सेल में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें किस प्रोडक्ट की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

    IRCTC ने पेश किया AskDisha, यात्रियों को मिलेगा उनके हर सवाल का जवाब

     

    comedy show banner