32MP फ्रंट कैमरा के साथ Honor 20i लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डिटेल
Honor 20i में ग्रेडिएंट डिजाइन ट्रिपल रियर कैमरा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा समेत कई फीचर्स दिए गए हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने चीन में Honor 20i हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ग्रेडिएंट डिजाइन, ट्रिपल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन गेम टर्बो 2.0 तकनीक के साथ पेश किया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसे ग्रेडिएंट रेड, ग्रेडिएंट ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा Honor 20i को 4 रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसे चीन से बाहर कब लॉन्च किया जएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। जानें इसकी कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स:
Honor 20i की कीमत और उपलब्धता:
इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,600 रुपये है। वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,600 रुपये है। तीसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1899 चीनी युआन यानी करीब 19,700 रुपये है। चौथा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 22,800 रुपये है। वहीं, पांचवां वेरिएंट AAPE एडिशन है जिसकी कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 22,800 रुपये है। Honor 20i पहले से ही चीन के V-mall, JD.com और T-mall पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्टेड है। इस फोन के 4 जीबी + 128 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट को गुरवार से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 6 जीबी+256 जीबी और Honor 20i AAPE एडिशन मई से उपलब्ध कराया जाएगा।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Honor 20i के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो EMUI 9.0.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करात है। इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 710F प्रोसेसर से लैस है। इसमें Mali G51MP4 GPU मौजूद है। यह फोन गेम टर्बो 2.0 तकनीक के साथ पेश किया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। फोन को पावर देने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और क्वालकॉम aptX HD ऑडियो जैसी फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।