Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia C300 और Nokia C110 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, 13MP कैमरे के साथ मिलेगी 4000mAh की बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 07:08 PM (IST)

    HMD Global launched Nokia C110 and Nokia C300 नोकिया ने US मार्केट में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Nokia C300 और Nokia C110 को लॉन्च किया है। दोनों मॉडल यूएस में नोकिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। (फाइल फोटो-Nokia)

    Hero Image
    HMD Global launched Nokia C110 and Nokia C300 Know Price Features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने अमेरिका में Nokia C300 और Nokia C110 को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए लॉन्च किए गए मॉडल पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और बैक के साथ आते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाते हैं और HD+ रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ भी आते हैं जो उन्हें डस्ट और स्प्लैश-प्रूफ बनाता है। आइए दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

    Nokia C110 की स्पेसिफिकेशन

    Nokia C110 में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट के साथ 3GB RAM है। स्मार्टफोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं। बजट स्मार्टफोन में 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है।

    Nokia C110 एंड्रॉइड 12 चलाता है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का सिंगल-लेंस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। Nokia C110 में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी है।

    Nokia C300 की स्पेसिफिकेशन

    Nokia C300 में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। डिस्प्ले 2.5D ग्लास की कोटिंग के साथ आता है और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Android 12 पर चलने वाला यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस है। बजट स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है।

    स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। Nokia C300 में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। Nokia C300 भी धूल और स्प्लैश प्रूफ डिजाइन के साथ आता है और इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है।

    Nokia C300, Nokia C110 की कीमत

    3GB + 32GB के सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया, Nokia C300 की कीमत $139 (लगभग 11,400 रुपये) है। यह सिर्फ नीले रंग के ऑप्शन में उपलब्ध है। सिंगल 3GB + 32GB Nokia C110 की कीमत $99 (लगभग 8,100 रुपये) है। इसे केवल ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों मॉडल यूएस में नोकिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।